केजरीवाल का अनुरोध खारिज, राघव चड्ढा नहीं संजय सिंह ही होंगे राज्यसभा में पार्टी के नेता
नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)। राज्यसभा के सभापति ने राघव चड्ढा को राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के अंतरिम नेता के रूप में नियुक्त करने के अरविंद केजरीवाल के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। सभापति द्वारा दिए गए निर्णय के बाद संजय सिंह राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता बने रहेंगे।
नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)। राज्यसभा के सभापति ने राघव चड्ढा को राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के अंतरिम नेता के रूप में नियुक्त करने के अरविंद केजरीवाल के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। सभापति द्वारा दिए गए निर्णय के बाद संजय सिंह राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता बने रहेंगे।
फिलहाल संजय सिंह जेल में है।
जानकारी के अनुसार, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा राज्यसभा में अंतरिम पार्टी नेता के रूप में राघव चड्ढा की नियुक्ति की मांग करने वाले अनुरोध को आधिकारिक तौर पर अस्वीकार कर दिया है।
राज्यसभा में पार्टी के अंतरिम नेता के रूप में राघव चड्ढा की नियुक्ति की मांग करने वाले अरविंद केजरीवाल के 14 दिसंबर, 2023 के पत्र के जवाब में, सभापति ने लिखा, “यह पहलू 'मान्यता प्राप्त दलों और समूहों के नेताओं और मुख्य सचेतकों' संसद (सुविधाएं) अधिनियम, 1998' और उसके तहत बनाए गए नियमों के अधीन है। लागू कानूनी व्यवस्था के अनुरूप नहीं होने के कारण अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जा रहा है।''
केजरीवाल ने अपने पिछले संचार में लिखा था, “मैं राज्यसभा में अंतरिम पार्टी नेता के रूप में राघव चड्ढा का नाम प्रस्तावित करना चाहूंगा जब तक कि आगे बदलाव आवश्यक न समझे जाएं। हमारा अनुरोध है कि राज्यसभा के नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार इस बदलाव की अनुमति दी जाए।''
यह वर्तमान के राज्यसभा पार्टी नेता संजय सिंह के न्यायिक हिरासत में होने और परिणामस्वरूप संसद सत्र में भाग लेने में असमर्थ होने की पृष्ठभूमि में था। यानी अब संजय सिंह राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता बने रहेंगे।
--आईएएनएस
जीसीबी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|