छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ से नक्सल समस्या खत्म की जाएगी : मुख्यमंत्री साय

  • छत्तीसगढ़ में सत्ता में हुए बदलाव के बाद नक्सली गतिविधियों में तेजी आई है
  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे नक्सलियों की बौखलाहट करार दिया
  • कहा - केंद्र सरकार की मदद से नक्सल समस्या को खत्म किया जाएगा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-17 14:55 GMT

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता में हुए बदलाव के बाद नक्सली गतिविधियों में तेजी आई है, इसे राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलियों की बौखलाहट करार देते हुए कहा है कि राज्य से केंद्र सरकार की मदद से नक्सल समस्या को खत्म किया जाएगा।

साय ने सुकमा जिले में नक्सल घटना की कड़ी निंदा करते हुए शहीद जवान सुधाकर रेड्डी को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही शहीद जवान के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, "जवानों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। हाल ही में सरकार बदलने के बाद से नक्सली बौखलाहट में हैं। हमारी सरकार नक्सल समस्या को केंद्र सरकार के सहयोग से पूरी तरह खत्म करेगी।"

नक्सली घटना का समाचार मिलते ही मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय में मुख्य सचिव, डीजीपी एवं अन्य अधिकारियों की आकस्मिक बैठक ली और अधिकारियों को निर्देश दिया कि नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन में तेजी लाएं और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। स्वयं डीजीपी नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करें।

उल्लेखनीय है कि सुकमा जिले में नक्सल घटना में जवान के शहीद होने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत उच्च अधिकारियों की आकस्मिक बैठक ली, जिसमें खुफिया विभाग के बड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News