लालू परिवार को लगा झटका!: लालू यादव के खिलाफ MP-MLA कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट, जानें क्या है पूरा मामला

  • लालू के खिलाफ ग्वालियर कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
  • आर्म्स एक्ट तहत दर्ज किया गया है मामला
  • लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-05 16:43 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एमपी-एमएलए कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। अदालत ने यह वारंट आर्म्स एक्ट के तहत जारी किया है। 

गौरतलब है कि, साल 1995 और 1997 में फर्जी फॉर्म नंबर 16 को तैयार कर हथियार की सप्लाई के मामले में लालू यादव की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। यह फर्जी फॉर्म नंबर आर्म्स डीलर के लिए जारी होता है। बता दें कि, साल 1995 से लेकर 1997 के बीच यह फर्जीवाड़ा किया गया था। 

कुल तीन फर्म के जरिए हथियार और कारतूस को खरीदा गया था। इस मामले में कुल 23 आरोपियों के नाम शामिल हैं। इसमें एक नाम बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का भी है। इनमें से 6 लोगों के खिलाफ अभी भी ट्रायल चल रहा है।

वहीं, इस मामले में शामिल दो आरोपियों की मौत भी हो चुकी है। मामले में अभी 14 आरोपी फरार हैं। साल 1998 में पुलिस ने लालू यादव के खिलाफ फरारी पंचनामा तैयार किया गया था। ऐसे में यह मामला लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ा सकता है। ग्वालियर एमपी-एमएलए कोर्ट यह मामला आ गया है। 

Tags:    

Similar News