मंत्री तेजप्रताप यादव के सीने में अचानक उठा दर्द, अस्पताल में हुए भर्ती
- उन्हें पटना के मेडिवर्सल हॉस्पिटल ले जाया गया।
- डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया।
- बुधवार की शाम उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ था।
डिजिटल डेस्क,पटना। बिहार में वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव के सीने में अचानक दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। बुधवार की शाम उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ था। जिसके बाद उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया।
वहां मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया है। जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया। पिछले 1 घंटे से तेज प्रताप यादव अस्पताल में भर्ती हैं। मेडिवेर्सल हॉस्पिटल के जीएम नवनीत रंजन ने बताया है कि डॉक्टर की टीम जांच कर रही है।
तेज प्रताप यादव के साथ सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड हैं। जानकारी के मुताबिक राजद समर्थक या लालू परिवार का कोई भी सदस्य अभी नहीं पहुंचा है।
बिहार के मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद पटना के मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/8ssFwaBcOX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2023
जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर मंत्री तेज प्रताप यादव विभागीय बैठक में शामिल हुए थे। पटना के अरण्य भवन में बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की तीसरी बैठक आयोजित की गई थी। यह बैठक तेजप्रताप यादव की अध्यक्षता में हुई। तेजप्रताप बैठक के बाद आवास पहुंचे। देर शाम उनके सीने में दर्द होना शुरू हो गया। जिसके बाद उन्हें पटना के मेडिवर्सल हॉस्पिटल ले जाया गया।