मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, मणिपुर मामले पर बवाल होने की संभावना, विपक्ष की सलाह- 'नींद से जागे सरकार'

  • मणिपुर मामले पर विपक्ष और सरकार आमने-सामने
  • बीजेपी ने विपक्ष पर बेवजह हल्ला करने का लगाया आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-21 05:48 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष सरकार पर जबरदस्त हमलावर है। बीते दिन यानी 20 जुलाई को मानसून सत्र का शुरूआत हुआ है। सदन के दोनों सभा में मणिपुर में शर्मसार कर देने वाली घटना को लेकर विपक्ष सरकार से जवाब चाहता है जिस पर केंद्र का कहना है कि, सरकार मणिपुर में घटित घटना को लेकर चर्चा करने को लेकर तैयार है लेकिन विपक्ष इस पर केवल हल्ला कर रहा है। गुरुवार (20 जुलाई) को राज्यसभा और लोकसभा की दोनों सदन स्थगित कर दी गई , जिसका मुख्य कारण विपक्षी दलों की मांग, 'मणिपुर की हालात पर चर्चा हो'।

ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मामले पर आज भी दोनों सदनों के अंदर शोर मचने वाला है। कांग्रेस सासंद मनीष तिवारी ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए घटना को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'मणिपुर में पिछले 77 दिन से अराजकता का माहौल बना हुआ है। अगर ये कहा जाए कि वहां पर सरकार और प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है तो ये गलत बात नहीं है'। तिवारी ने आगे कहा, 'मानसून सत्र में पीएम मोदी का ये दायित्व होना चाहिए कि इस विषय पर वो सदन के समक्ष बोले। सवाल ये है कि पिछले 78 दिन मणिपुर में जो हो रहा है उसका जिम्मेदार कौन हैं? इसलिए विपक्ष ने काम रोको प्रस्ताव के तहत मांग की है कि दोनों सदनों में इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए। हमारी मांग है कि पीएम सदन के बाहर बोल सकते हैं तो सदन के अंदर क्यों नहीं बोल सकते?'

'ऐसी और भी घटना हो सकती हैं'- प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'एफआईआर 18 मई को दर्ज की गई थी और यह जीरो एफआईआर थी। मुझे यकीन है कि पुलिस के पास यह वीडियो था, लेकिन 18 मई से आज तक कार्रवाई किए बिना बेकार बैठे रहे। अब उन्होंने ये एक्शन लिया है क्योंकि वीडियो लीक हो गया है और वायरल हो गया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कल खुद कहा था कि अब तक इसी तरह की लगभग 100 एफआईआर दर्ज की गई हैं। अन्य 100 महिलाओं और उनकी एफआईआरके बारे में क्या?'

'केंद्र सरकार नींद से जागे'

इसके अलावा 'आप' सांसद राघव चड्ढा ने कहा 'मणिपुर हमारे देश का अभिन्न अंग है और वहां जो दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे पूरे हिंदुस्तान का दिल दहल गया है। केंद्र सरकार नींद से जागे और इस विषय पर चर्चा कराए।'

विपक्ष राजनीति न करे- बीजेपी

मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष की ओर से निरंतर सरकार से सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, 'विपक्ष बार-बार अपना विचार बदल रहा है। सरकार मणिपुर पर चर्चा करने के लिए तैयार है। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है और इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। ये महिलाओं के सम्मान से जुड़ा हुआ मुद्दा भी है'

Tags:    

Similar News