बंगाल में बम कल्चर को बढ़ावा दे रही हैं ममता बनर्जी, सैर-सपाटे पर निकले हैं राहुल गांधी - अनुराग ठाकुर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के लिए हत्या ही सत्ता का रास्ता है और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल में बम कल्चर को बढ़ावा दे रही हैं। अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हालत पर राहुल गांधी और अवार्ड वापसी गैंग की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि आज जब बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है तो सब चुप हैं। राहुल गांधी कहीं सैर सपाटे पर निकले हैं।
ठाकुर ने चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए सवाल पूछा कि ममता बनर्जी की ऐसी क्या मजबूरी है कि बंगाल में किसी भी चुनाव में हत्या, आगज़नी, अराजकता के बिना उनका मन नहीं मानता। ममता दीदी के इशारे पर टीएमसी ने हत्या को ही सत्ता की गारंटी मान लिया है। अनुराग ठाकुर ने कहा, "दिल्ली में बारिश हो रही है पर बंगाल में बम वर्षा हो रही है। बंगाल का बम कल्चर आज पूरी दुनिया में भारत और लोकतंत्र को शर्मसार कर रहा है।" बैलट बॉक्स के उपयोग पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ठाकुर ने कहा, "आखिर क्यों यह लोग ईवीएम से हटकर बैलट बॉक्स पर जाना चाहते हैं? आपने देखा होगा कि कैसे ये लोग बैलट बॉक्स लेकर भाग रहे हैं। बैलट बॉक्स में रिगिंग हो रही है और वर्चस्व कायम करने के लिए हत्याएं हो रही हैं। पंचायती राज में अपनी सरकार स्थापित करने हेतु आखिर ममता बनर्जी किस हद तक गिरेंगी।"
उन्होंने आगे कहा, "बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। 12 से ज़्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है। कई लोग घायल हैं। आज पूरा देश और दुनिया ममता बनर्जी की सरकार पर सवाल उठा रहा है। आज देश कह रहा है कि ममता बनर्जी में अपने ही राज्य के लोगों के प्रति ममता नहीं है।" उन्होंने आरोप लगाया कि, "यह पूरी सुनियोजित हिंसा टीएमसी द्वारा रची गई है। ममता बनर्जी बताएं कि पश्चिम बंगाल में हर चुनाव हिंसा, बम बाजी और हत्याएं क्यों लेकर आता है? अपने सिर से दोषों को हटाकर दूसरों के माथे पर पल्ला झाड़ना टीएमसी के नेताओं की आदत बन चुकी है। ममता बनर्जी इससे पल्ला नहीं झाड़ सकती।"
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|