मोदी 3.0: महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने कहा केंद्रीय मंत्रिपरिषद में किसी भी तरह का प्रस्ताव स्वीकार करने में खुशी होगी

  • बारामती लोकसभा क्षेत्र से हारी चुनाव
  • राज्यसभा जाने की तैयारी
  • लोकसभा सीट पर मिली हार का आत्मचिंतन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-15 03:41 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बारामती से लोकसभा चुनाव हार चुकी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहती है। पत्नी पवार ने बीते दिन शुक्रवार को कहा कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद में किसी भी तरह का प्रस्ताव स्वीकार करने में खुशी होगी। और वह इस अवसर का पूरा लाभ उठाने का प्रयास करेंगी। ये बात उन्होंने पुणे में पत्रकारों के एक सवाल में जवाब में कही। आपको बता दें एनसीपी अजीत पवार एनडीए गठबंधन में शामिल है। महाराष्ट्र में शिंदे सरकार और बीजेपी को उनका समर्थन है।

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव नतीजे आने के बाद अजीत पवार को उम्मीद थी, उनकी पार्टी का कोई नेता मंत्री बनेगा। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। जिसके चलते पवार में कुछ नाराजगी देखने को मिली । जबकि एनडीए गठबंधन में शामिल तकरीबन हर दल के किसी ना किसी नेता को मंत्री बनने का मौका मिला है।  गुरुवार को उन्होंने महाराष्ट्र में राज्यसभा उपचुनाव के लिए एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर मुंबई में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एकमात्र उम्मीदवार होने के नाते सुनेत्रा पवार का उच्च सदन के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है। आपको बता दें लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार पश्चिमी महाराष्ट्र के बारामती सीट पर अपनी ननद और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) सांसद सुप्रिया सुले से हार गईं थी।

पुणे में पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का प्रस्ताव स्वीकार करेंगी, उन्होंने कहा, "बेशक, अगर मौका मिला तो मैं निश्चित रूप से इस अवसर का लाभ उठाऊंगी। अजित पवार की अगुआई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) बीजेपी की सहयोगी पार्टी है। केंद्र में बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार है। लेकिन नई एनडीए सरकार में अजीत पवार की पार्टी का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है, पीएम मोदी समेत 71 मंत्रियों ने पिछले रविवार को शपथ ली थी। एनसीपी ने वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को नई एनडीए सरकार में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के रूप में शामिल करने के प्रस्ताव को भाजपा ने ठुकरा दिया था। यहीं नहीं सुनेत्रा पवार ने बारामती लोकसभा क्षेत्र में मिली हार के आत्मनिरीक्षण की बात कही। सुनेत्रा पवार ने एनसीपी के वरिष्ठ नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं को उन्हें राज्यसभा में प्रवेश का अवसर देने के लिए आभार जताया।  

Tags:    

Similar News