लोकसभा चुनाव 2024: इन तीन बड़े राज्यों में बीजेपी को नुकसान, पर गठबंधन 'इंडिया' का ऐसा हो सकता है हाल, क्या कहता है सर्वे?

  • चुनाव से पहले गुजरात, मध्यप्रदेश व राजस्थान के सीटों का आया सर्वे
  • एनडीए बनाम 'इंडिया' की लड़ाई देखने को मिलेगी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-18 07:46 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी कमर कस चुका है। बीजेपी को दिल्ली की सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्ष दो दौर की रणनीतिक बैठ कर चुका है। इस बीच आगामी चुनाव को लेकर तीन बड़े राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात को लेकर टाइम्स नाउ-EGT ने सर्वे किया है। जिसमें यह जानने की कोशिश की गई है कि इन तीन बड़े राज्यों में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' और बीजेपी को कितनी सीटें मिलने वाली हैं।

सर्वे में जो नतीजे आए हैं वो बेहद ही चौंकाने वाले हैं। पिछले चुनाव से बीजेपी को इस बार के लोकसभा चुनाव में नुकसान होने की संभावना जताई गई है। जबकि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को फायदा तो हो रहा है लेकिन उतना भी नहीं जो सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सके।

बीजेपी को नुकसान पर गठबंधन 'इंडिया' को फायदा नहीं

टाइम्स नाउ-EGT के सर्वे के मुताबिक, गुजरात के 26 लोकसभा सीटों पर आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है। पिछली बार भी बीजेपी ने यहां कांग्रेस को करारी शिकस्त देते हुए 26 की 26 सीटों पर जीत हासिल कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था। मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 22 से 24 सीटों पर बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है। जबकि राजस्थान की 25 सीटों पर बीजेपी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में 20 से 22 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।

साल 2019 के क्या रहे नतीजे?

साल 2019 के लोकसभा चुनाव को देखें तो बीजेपी ने मध्यप्रदेश की 29 में से 28, राजस्थान के 25 सीटों में से 24 जीती थीं। राजस्थान में एक सीट एनडीए दल के साथी राष्ट्रीय लोकतांत्रित पार्टी के हनुमान बेनीवाल को मिली थी। जबकि गुजरात की 26 की 26 सीटों पर बीजेपी ने भगवा झंडा फहराया था। तीनों राज्यों के लोकसभा सीट को जोड़ दें तो 80 हो जाती हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को मिला दें तो 80 में से 79 पर जीत मिली थीं। लेकिन सर्वे के मुताबिक, इस बार ये सीटें कम हो सकती हैं। एनडीए गठबंधन इस बार इन तीनों राज्यों के 80 सीटों में से 70 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है।

Tags:    

Similar News