गुना में लोक कलाकारों के साथ खूब थिरके ज्योतिरादित्य सिंधिया
डिजिटल डेस्क, गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना जिले के बमौरी में अलग ही रंग में नजर आए। वो यहां आयोजित आदिवासी सम्मेलन में अपने को रोक नहीं पाए और आदिवासी लोक कलाकारों के साथ जमकर थिरके। इन दिनों सिंधिया ग्वालियर-चंबल के दौरे पर हैं। इसी क्रम में वो शुक्रवार को गुना जिले के बमौरी में आदिवासी समाज के सम्मेलन में पहुंचे। उन्होंने देखा कि मंच पर लोक कलाकार नृत्य कर रहे हैं। फिर क्या था ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने को रोक नहीं पाए और मंच पर पहुंचकर कलाकारों के साथ थिरकने लगे।
यह नजारा ऐसा था कि वहां मौजूद लोग भी लोक धुन पर थिरकने लगे। यह आयोजन पूरी तरह लोक रंग में बदल गया। सिंधिया लगभग तीन मिनट तक लोक कलाकारों के साथ उन्हीं के अंदाज में नाचे। सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा- आज, सिमरोड में जनजातीय समाज के अपने भाई-बहनों से मिलकर चित्त प्रसन्न हुआ। ज़मीन से जुड़े इन लोगों ने पर्यावरण और संस्कृति संरक्षण की वो अद्भुत मिसाल पेश की है, जो आज पूरे विश्व का मार्गदर्शन कर रहा है। स्वतंत्रता संग्राम में भागीदारी के साथ-साथ, सामाजिक विकास, महिला कल्याण और शिक्षा के विस्तार जैसे क्षेत्रों में मेरे आदिवासी भाई-बहनों ने अहम भूमिका निभाई है। भगवान बिरसा मुंडा, आदरणीय टंट्या भील और वीरांगना रानी दुर्गावती जी की वीरता और बहादुरी इतिहास के पन्नों में हमेशा अमर रहेंगी।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|