तुष्टिकरण के लिए हिंदुत्व का अपमान कर रहा है आईएनडीआईए - ज्योतिरादित्य सिंधिया
- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिया गठबंधन को घेरा
- सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि के दिए बयान पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान के संदर्भ में बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा है कि नवगठित आईएनडीआईए के सनातन धर्म विरोधी विचार बाहर आ चुके हैं। ये तुष्टिकरण के लिए हिंदुत्व का अपमान करते हैं और हिंदू वोट के लिए कभी पूजा तो कभी धर्म पाठ का नाटक करते हैं।
सिंधिया ने एक्स (पहले ट्विटर) कर लिखा, "नवगठित आईएनडीआईए के सनातन धर्म विरोधी विचार बाहर आ चुके हैं। तुष्टिकरण के लिए हिंदुत्व का अपमान करते हैं और हिंदू वोट के लिए कभी पूजा तो कभी धर्म पाठ का नाटक करते हैं।"
सिंधिया ने आगे कहा, "यह मत भूलिए कि हिंदुत्व के अंत का स्वप्न देखने वाले इतिहास में कई आक्रांताओं की नस्लों का अंत हो गया। अतः नफरत व विभाजनकारी राजनीति ना करें। भारत की पवित्र भूमि पर जन्म लिया हर धर्म, विचार, जीवनशैली ईश्वरीय व अजर अमर है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|