MP NEWS: प्रथम चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर 153 नामांकन दाखिल
- देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन दाखिल
- एमपी की छह सीटों पर 153 नामांकन दाखिल
- मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच है कांटे की टक्कर
चुनाव डेस्क, जबलपुर। 18 वीं लोकसभा के लिए पहले चरण में मप्र की जिन 6 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है, वहां नामांकन दाखिले की समयावधि समाप्त होने तक कुल 153 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन दाखिले के अंतिम दिन बुधवार को 64 अभ्यर्थियों द्वारा 89 नामांकन दाखिल किए गए। महाकोशल की जबलपुर, बालाघाट, मंडला तथा छिंदवाड़ा सहित विंध्य की शहडोल तथा सीधी संसदीय सीट पर 20 मार्च से निर्वाचन प्र्रक्रिया शुरू हुई थी।
इन सीटों पर 20 से 27 मार्च तक कुल 113 अभ्यर्थियों द्वारा 153 नाम निर्देशन पत्र भरे गए। इनमें से जबलुपर में जबलपुर में 22 अभ्यर्थी द्वारा 33, अजजा वर्ग के लिए आरक्षित मंडला में 16 अभ्यर्थी द्वारा 18, बालाघाट में 19 अभ्यर्थी द्वारा 27, छिन्दवाड़ा में 24 अभ्यर्थी द्वारा 31, अजजा वर्ग के लिए आरक्षित शहडोल में 10 अभ्यर्थी द्वारा 14 तथा सीधी में 22 अभ्यर्थी द्वारा 30 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन भर चुके प्रत्याशी शनिवार, 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।