पटना में विपक्ष की महाबैठक हुई खत्म, आप ने बनाई दूरी, ममता ने कहा- केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार करती है
- पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक हुई खत्म
- सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में बैठक हुई
- ममता, स्टालिन, केजरीवाल, खड़गे समेत कई दिग्गज रहे मौजूद
डिजिटल डेस्क, पटना। आखिर वो 'घड़ी' आ ही गई, जब सारे विपक्षी दल एक छत के नीचे हैं। बिहार की राजधानी पटना में देश की सभी प्रमुख पार्टियों का जमावड़ा लगा हुआ था। जिसमें आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, सपा, एनसीपी, डीमके समेत 15 दलों के नेता शामिल हुए थे। बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। जिसका नेतृत्व बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किया। नीतीश ने जब से बीजेपी का दामन छोड़ा है तब से विपक्षी दलों को एकसाथ लाने की कवायद कर रहे थे और आज दोपहर 12:15 बजे से उनकी अगुवाई में शाम 5 बजे तक बैठक हुई। जिसके बाद सभी दलों के नेताओं ने एक सुर में मीडिया के सामने आकर कहा कि, हम सभी साथ में हैं और बीजेपी को साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मात देंगे और देश का लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हमेशा खड़ा रहेंगे।
बता दें कि, नीतीश कुमार ने जब से बिहार में भाजपा से अपना नाता तोड़ा है तब से वो भगवा पार्टी को हराने की बात कर रहे हैं। सार्वजनिक मंच से नीतीश कुमार न जाने कितनी बार एलान कर चुके हैं कि उनके जीवन का एक ही मकसद है केंद्र की सत्ता से बीजेपी को 'उखाड़ फेंकना'। यह बैठक पटना स्थित नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हुई। वहीं इस बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तो शामिल हुए थे। लेकिन केंद्र के अध्यादेश पर वो कांग्रेस का समर्थन चाहते थे। पर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि जब राज्यसभा में बिल पेश किया जाएगा तब हम इस पर विचार करेंगे। जिस पर आप ने इस बैठक से किनारा कर ली और मीडिया के सामने तमाम दलों के साथ मुखातिब नहीं हुई। जिसके बाद से ही चर्चाएं तेज हैं कि, केजरीवाल की आप आगामी चुनाव में अकेले ही मैदान में उतेरेगी।
विपक्ष की एकता हुई टाय-टाय फिश- बीजेपी
बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा, "विपक्षी दलों की बैठक टाय-टाय फिश हो गई क्योंकि इस बैठक में सिर्फ अगली बैठक कब होगी ये तय हुआ है। बैठक से देश की जनता क्या नहीं जानना चाहेगी कि नीतीश कुमार,अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में से कौन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने वाले हैं। इन लोगों ने तो बाहर भी बोला था कि वो एक साथ लड़ेंगे।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
राहुल गांधी को शादी कर लेनी चाहिए- लालू यादव
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि, बीजेपी के खिलाफ सारे दल एकसाथ हैं। यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि, मोदी जी अमेरिका में चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं। मै पूरी तरह फिट हूं लेकिन अब हमें मिलकर मोदी जी को पूरी तरह से फिट कर देना है। लालू ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर कहा कि, प्रदेश में चुनाव के दौरान खूब बजरंगबली के नाम को उछाला गया लेकिन उनकी दाल न गली। ठीक वैसे ही साल 2024 में मोदी जी के साथ होगा। इस दौरान लालू यादव ने राहुल गांधी की खूब तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि, अडाणी का मुद्दा उठाकर बहुत अच्छा काम किया लेकिन अब उन्हें शादी कर लेनी चाहिए, हम बाराती इंतजार कर रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
अखिलेश ने क्या कहा?
सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि, हम सब मिलकर काम करेंगे और नीतीश कुमार और लालू यादव को मैं धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने सबको एक करने का काम किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
सीएम हेमंत सोरेन ने क्या कहा?
झारखंड के सीएम हेमंत सोरने ने कहा कि, देश में आज की हालात क्या है सबको पता है, किसी भी व्यक्ति को बताने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, हम साथ मिलकर चलेंगे और मौजूदा सत्तारूढ़ पार्टी से पूरे दमखम से लड़ेंगे।
संविधान को हम बचाएंगे- येचुरी
पटना में विपक्षी एकता की बैठक पर वामपंथी नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि, लोकतंत्र को बचाने के लिए हम साथ आए हैं। मैं नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने सबको एक करने की कोशिश की और ये प्रयास रंग भी लाई। मौजूदा सरकार संविधान बदलने की कोशिश कर रही है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।
देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए एकसाथ आए - उमर
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, इस बैठक में कौन मौजूद नहीं हैं इस पर चर्चा न होकर इस पर होनी चाहिए की ये कैसी लड़ाई है। यह लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। हम साथ आए हैं लोकतंत्र को बचाने के लिए, ये सत्ता की नहीं बल्कि विचारधारा की लड़ाई है। देश को बर्बाद न होने देने की हमने कसम खाई है, इसके लिए हम एक हुए हैं।
देश की रक्षा मिल जुलकर करेंगे- उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने विपक्षी एकता पर कहा कि, इस बैठक में हर दल के नेता मौजूद रहे। सबकी विचारधारा अलग-अलग है। ठाकरे ने कहा कि, देश को बचाने के लिए हम एक साथ आए हैं और हम इसका संरक्षण मिल जुलकर करेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
पवार ने क्या कहा?
शरद पवार ने विपक्षी एकता की बैठक पर कहा कि,आपसी मतभेद छोड़कर हम साथ आएंगे। इसके अलावा महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, लोकतंत्र पर रोज हमला किया जा रहा है, संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है जिसके एवज में हम सब इकट्ठा हुए हैं।
केंद्र की सरकार अलग बर्ताव करती है- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने विपक्षी एकता पर कहा कि, पटना जनआंदोलन की जमीन रही है। इसलिए हमने नीतीश कुमार से कहा कि, वह विपक्षी दलों की बैठक बिहार की धरती पर करें। ममता ने जोर देकर कहा कि, हम सब एक है और सब साथ मिलकर लड़ेंगे। ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि, मणिपुर जल रहा जिसको देख हमें बहुत दुख होता है। केंद्रीय एजेंसियों का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि, बीजेपी के खिलाफ जो भी बोलता है उसके पीछे सीबीआई और ईडी लगा दी जाती है ताकि उसे परेशान किया जा सके। लेकिन हम भाजपा को बता देना चाहते हैं हम डरने वाले नहीं हैं। ममता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि, वो गैर बीजेपी राज्यों के साथ अलग बर्ताव करती है लेकिन हम सब एकजुट हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला
राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण किया जा रहा है। जिसकी वजह से संस्थान कमजोर हो रहे हैं। ये विचारधारा की लड़ाई है। जिसमें हम सब साथ है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, विपक्षी दलों की बैठक एक बार फिर से होगी। अब यह बैठ शिमला में होगी। जिस पर सभी की सहमति बन गई है। खड़गे ने कहा कि, एक साथ चुनाव लड़ने के लिए सहमति बन गई है। उन्होंने आगे कहा कि, सभी राजनीतिक दलों को, खास कर नीतीश कुमार को धन्यवाद करता हूं। जिन्होंने सबको एकजुट करने का काम किया। बीजेपी पर बरसते हुए खड़गे ने कहा, बीजेपी से लड़ने के लिए साल 2024 में हम सब एकसाथ चुनाव लड़ेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
नीतीश का बीजेपी पर तंज
सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि, जल्द ही एक बार फिर मीटिंग बुलाई जाएगी। पटना में जो बैठक हुई इसके बाद एक और मीटिंग होगी। जिसका नेतृत्व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। कुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जो अभी शासन में हैं वो देश के हित में नहीं हैं।
सीट बंटवारा जल्द
सूत्रों के मुताबिक, सीट बंटवारों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना रूख नरम अपनाया हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, देश के हित में कांग्रेस सीट बंटवारों के वक्त लचीला रूप दिखाएगी। वहीं खबरें हैं कि, सीट बंटवारों को लेकर सभी दलों की एक बार फिर मीटिंग होगी। जिसका आयोजन दो दिवसीय शिमला में किया जाएगा।
ममता पर कांग्रेस का वार
ममता बनर्जी के कांग्रेस से नाराजगी पर वार छिड़ता हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, ममता हमें न सिखाएं कैसे राजनीति करनी है हमने यानी कांग्रेस ने सियासत ममता बनर्जी से नहीं सिखी है। ममता बनर्जी की टीएमसी चोरों की पार्टी है।
महाबैठक पर ओवैसी ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया
पटना में विपक्षी बैठक पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "इस बैठक में शिवसेना है। क्या वे सेक्युलर हो गए हैं? उस बैठक में दिल्ली के सीएम हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का भाजपा का समर्थन किया था। उस बैठक में नीतीश कुमार हैं जो एनडीए के तरफ से मुख्यमंत्री रहे हैं। हम भी नहीं चाहते के 2024 में देश के प्रधानमंत्री मोदी बने लेकिन इन पार्टियों का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? कांग्रेस आगे रहना चाहती है, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं।"
चार घंटे से नॉन स्टॉप बैठ जारी
करीब चार घंटे से बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक जारी जारी है। जिसमें तमाम विपक्षी दलों के नेता मौजूद हैं और भाजपा की जीत की यात्रा को रोकने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।
शिवराज के वार पर राजद का पलटवार
विपक्ष की बैठक पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा था कि, "सुना है पटना में फिर काठ की हांडी चढ़ी है।" जिसका जवाब आरजेडी ने अपने ट्विटर हैंडल से दिया है। आरजेडी ने लिखा, "जली ना! जलने की महक एमपी से बिहार तक आ रही है!"
ममता ने कांग्रेस से दिखाई नाराजगी
विपक्षी एकता की बैठक से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी महाबैठक में ममता ने कांग्रेस को लेकर नाराजगी दिखाई। उन्होंने बंगाल में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कहा कि, अगर विपक्ष इस तरह लड़ाई करेगा तो सीधे तौर पर बीजेपी को फायदा होगा, जो हमारे लिए सुखद नहीं होगा। इसके अलावा ममता बनर्जी की ओर से सभी दलों से बड़ा दिल दिखाने को कहा गया।
साल 2024 में मुक्त भाजपा- जेडीयू
जनता दल यूनाइटेड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बैनर ट्वीट किया है। जिसमें उसने नीतीश को अन्य दलों के नेता से बड़ा और भावी बताया है और लिखा "दलों का नहीं, भारतीय दिलों का महागठबंधन।" इसके अलावा भाजपा को साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मुक्त करने का दावा भी किया है।
केंद्र का अध्यादेश पर केजरीवाल ने समर्थन मांगा
अंदरूनी सुत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने महाबैठक में केंद्र के अध्यादेश पर सभी दलों से समर्थन मांगा। जिसका उद्धव ठाकरे ने भी पैरवी किया है। ठाकरे ने भी बैठक में कहा कि, केंद्र जो दिल्ली सरकार के खिलाफ अध्यादेश लाई है उसे सभी दलों को एक साथ एक सुर में विरोध करना चाहिए और अरविंद का हमें साथ देना चाहिए।
महाबैठक में 27 नेता हैं मौजूद
पटना में चल रही महाबैठक में 15 दलों के 27 नेता मौजूद हैं। इन नेताओं के नाम नीतीश कुमार (जेडीयू), ममता बनर्जी (एआईटीसी), एमके स्टालिन (डीएमके), मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस), राहुल गांधी (कांग्रेस), अरविंद केजरीवाल (आप), हेमंत सोरेन (झामुमो), उद्धव ठाकरे (एसएस-यूबीटी), शरद पवार (एनसीपी), लालू प्रसाद यादव (राजद), भगवंत मान (आप), अखिलेश यादव (सपा), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), सुप्रिया सुले (एनसीपी), मनोज झा (राजद), फिरहाद हकीम (एआईटीसी), प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी), राघव चड्ढा (आप), संजय सिंह (आप), संजय राऊत (एसएस-यूबीटी), ललन सिंह (जेडीयू),संजय झा (राजद), सीताराम येचुरी (सीपीआईएम), उमर अब्दुल्ला (एनसी), टीआर बालू (डीएमके), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), दीपंकर भट्टाचार्य (सीपीआईएमएल) तेजस्वी यादव (राजद), अभिषेक बनर्जी (एआईटीसी), डेरेक ओ'ब्रायन (एआईटीसी), आदित्य ठाकरे (एसएस-यूबीटी) और डी राजा (सीपीआई) हैं।
राहुल गांधी ने बैठक में दी सलाह
विपक्षी एकता की बैठक करीब ढाई घंटा हो चला है। जिसमें सभी राजनीतिक दल के नेता अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। इस बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद हैं। इस बैठक के दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं को एक सलाह दी है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने कहा कि साथ में आना जरूरी है। लेकिन यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कोई अलग से बयानबाजी न हो। राहुल ने आगे कहा कि, हम देखते हैं कि अंदर कुछ और बात चलती है और नेता बाहर कुछ और ही कह रहे होते हैं। सबसे पहले इन मामलों पर बात होनी चाहिए तभी विपक्षी एकता को 'पंख' मिल पाएगा।
राहुल पर तंज, कहां से कहां चले आएं- जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा कालाहांडी में एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने विपक्षी एकता को लेकर निशाना साधा। नड्डा ने कहा, "राहुल गांधी की दादी ने लालू यादव को जेल में डाला था। इंदिरा गांधी ने नीतीश कुमार को पूरे 20 महीने जेल में डाला था। आज पटना की धरती पर राहुल का स्वागत करते हुए जब मैं इनकी तस्वीरें देख रहा हूं तो मुझे याद आता है कि राजनीति में क्या से क्या हो गया, कहां से चले थे और कहां पहुंच गए।" उन्होंने आगे कहा, "अभी-अभी पता चला कि उद्धव ठाकरे पटना की धरती पर लैंड कर गए हैं। इनके पिता 'हिंदू सम्राट' बाला साहेब ठाकरे कहा करते थे कि मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा अगर मुझे कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़ा तो मैं अपनी दुकान बंद कर दूंगा। आज बाला साहेब ठाकरे सोचते होंगे किसी और ने नहीं उनके बेटे ने ही उनकी दुकान बंद कर दी है।"
एकजुट होंगे तभी सफलता मिलेगी- सीएम नीतीश कुमार
जानकारी के मुताबिक, थोड़ी ही देर बाद विपक्षी एकता की महाबैठक खत्म होने वाली है। खबर है कि, बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभी दलों से एकसाथ आने की बात कही है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी एक सुर में कहा कि अगर बीजेपी को हराना है तो सभी को एकजुट होकर सत्तारूढ़ पार्टी से लड़ना होगा तभी जाकर हमें सफलता मिलेगी। विपक्षी एकता की बैठक में कुमार ने बीजेपी पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगाया है।
'2024 में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं'
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने विपक्षी एकता पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने ने कहा, "2024 में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। विपक्षी एकता एक झूठ है। ये बस फोटो के लिए है। इस मीटिंग में बैठी ममता बनर्जी क्या कांग्रेस से समझौता कर लेंगी? अरविंद केजरीवाल अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए बैठे हैं कि जो अध्यादेश जारी हुआ है उसके संबंध में समर्थन चाहतें हैं।"
विपक्षी एकता की बैठक से कोई फायदा नहीं- देवेंद्र फडणवीस
विपक्षी एकता की बैठक पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "विपक्ष ने नाम तो दिया है मोदी हटाओ, लेकिन यह गठबंधन परिवार बचाओ का है। सारी परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए गठबंधन कर रही हैं। ऐसा ही प्रयास 2019 में भी हुआ था पर कोई फायदा नहीं हुआ।"
15 दलों में कितना है दम?
साल 2024 के लिए 15 दल बिहार की घरती पर बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए रणनीति बना रहे हैं। जिसमें कांग्रेस, जेडीयू, राजद, टीएमसी जैसे कई प्रमुख पार्टियां हैं। मौजूदा समय में इन 15 दलों के पास लोकसभा की सीटें अच्छे खासे हैं लेकिन उतना नहीं हैं कि वो मिलकर सरकार बना लें। साल 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने अपने बलबूते पर 303 लोकसभा की सीटें जीती थी। तो आइए जानते हैं इन 15 दलों के पास अभी फिलहाल कितनी लोकसभा और राज्यसभा में सीटें हैं।
दल | लोकसभा | राज्यसभा |
जनता दल (यूनाइटेड) | 16 | 5 |
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) | 0 | 6 |
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस | 50 | 31 |
तृणमूल कांग्रेस | 23 | 12 |
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी | 5 | 4 |
शिवसेना (यूबीटी) | 7 | 3 |
आम आदमी पार्टी | 1 | 10 |
समाजवादी पार्टी | 3 | 3 |
झारखंड मुक्ति मोर्चा | 1 | 2 |
डीएमके | 24 | 10 |
नेशनल कॉन्फ्रेंस | ||
पीडीपी | ||
भाकपा | 2 | 2 |
भाकपा माले | 3 | 5 |
माकपा |
राजभर ने क्या कहा?
विपक्षी दलों की बैठक पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "यह एक अच्छी पहल है। बैठक में जो भी तय होता है उसके बाद बसपा, लोकदल और सुभासपा जैसी पार्टियों को साथ लेने की पहल हो। सभी पार्टियां मिलकर मायावती को समझाएं अगर वे नहीं मानती हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री बना लें।"
अमित शाह का विपक्षी एकता पर हमला
पटना में विपक्षी एकता के बैठक पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, "आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे।" शाह ने आगे कहा, "मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है।"
सीएम आवास पर महाबैठक शुरू
सीएम नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर विपक्षी दलों की महाबैठक शुरू हो गई है। जिसमें राहुल गांधी, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव समेत कई दलों के नेता मौजूद हैं।
सीएम आवास पर सभी नेता पहुंचे
सीएम नीतीश कुमार के आवास पर विपक्ष के तमाम नेता पहुंच चुके हैं। बस थोड़ी ही देर बाद बैठक की शुरूआत होने वाली है।
केंद्र के अध्यादेश पर आप कांग्रेस आमने-सामने
विपक्षी एकता के बीच आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछा कि, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ इतना समय क्यों सग रहा है। क्या वो बीजेपी से हाथ मिला चुके हैं? उन्हें इस बात की जवाब देना चाहिए।
पटना पहुंचे सीएम सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे।
ईरानी का कांग्रेस पर 'हमला'
कांग्रेस पार्टी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, पीएम मोदी को हराने के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस बीजेपी को अकेले नहीं हरा सकती है। जिसका सहारा वो तमाम दलों की ले रही है।
शंकर का निशाना
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी एकता पर निशाना साधा है। उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा कि, पटना आ रहे हैं सभी दल के नेता तो अच्छा है। आकर लिट्टी चोखा खाएं और चाय पीकर पटना से जाएं।
सीएम के आवास पर पहुंचे ये नेता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर नेता पहुंचने लगे हैं। सीएम के आवास पर ममता बनर्जी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, भगवंत मान और केजरीवाल पहुंच चुके हैं।
ये नेता पहुंचे पटना
विपक्षी दलों की बैठक में उद्धव ठाकरे, सीएम एमके स्टालिन, अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, एनसीपी प्रमुख सुप्रीया सुले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला जैसे कई वरिष्ठ नेता पहुंच चुके हैं।
पटना पहुंचे उद्धव, अखिलेश
शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पटना पहुंच चुके हैं।
राहुल ने बीजेपी पर हिंसा फैलाने का लगाया आरोप
राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पटना स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। खड़गे ने कहा कि, देश में लोकतंत्र खतरे में है। इसे बचाने के लिए हम बिहार आए हैं। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि, बिहार विचारधारा को समझने में काफी अहम रोल अदा करता है। मैंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बिहार के लोगों से काफी मिला। बीजेपी पर राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी देश तोड़ने की बात करती है लेकिन हम जोड़ने की बात कर रहे हैं। सदाकत आश्रम से राहुल ने कहा कि, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बीजेपी का सफाया होगा और वहां के चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रचंड जीत हासिल करेगी।
विपक्ष से कोई फर्क नहीं पड़ेगा- केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार की विपक्षी एकता पर कहा, "पटना की सड़कों पर अनेकों दूल्हों की दावेदारी लगी हुई है। दूल्हा कौन है यह तो साफ समझ आ गया है कि वहां कोई दावेदारी ही नहीं है। विपक्ष एक साथ लड़े या न लड़े उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 2024 में जनता मोदी जी को ही फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी।"
भाजपा 2024 में आएगी?
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विपक्षी एकता पर कहा, "विपक्षी गठबंधन बुरी तरह से फ्लॉप शो साबित होगा और भाजपा ही 2024 में आएगी।"
पार्टी नेताओं से बातचीत करेंगे राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना में विपक्षी एकता बैठक में हिस्सा लेने से पहले वो कांग्रेस मुख्यालय जाएंगे। जहां राहुल पार्टी कार्यालय में जाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
पटना पहुंचे शरद पवार
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार विपक्षी एकता की बैठक के लिए पटना पहुंच चुके हैं।
थोड़ी ही देर में विपक्ष की महाबैठक
सुबह 11 बजे पटना स्थित 1 अणे मार्ग पर सीएम नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर विपक्षी दलों की महाबैठक होने वाली है। जिसके लिए सभी दल के नेता पहुंच चुके हैं।
पटना पहुंचे राहुल और खड़गे
राजधानी पटना में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पटना पहुंच चुके हैं। जिनका स्वागत सीए नीतीश कुमार ने बड़ा ही गर्मजोशी से किया।
सोरेन के स्वागत में जुटे पार्टी कार्यकर्ता
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वागत के लिए झामुमो समर्थक पटना हवाई अड्डे के बाहर एकत्रित हुए हैं। हेमंत सोरेन आज पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में भाग लेने के लिए आ रहे हैं।
विपक्ष फ्यूज बल्ब के झालर- जायसवाल
बीजेपी के पूर्व बिहार अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने विपक्षी एकता को आड़े हाथ लेते हुए कहा, "ये महागठबंधन के नेताओं का जमावड़ा कम और फ्यूज बल्ब के झालर ज्यादा लग रहे हैं। इनका वही हाल होगा जो 2014 और 2019 में हुआ था, शायद उससे भी बुरा।"
बीजेपी ने राहुल की तुलना फिल्म 'देवदास' के किरदार से की
पटना में सीएम नीतीश कुमार द्वारा आयोजित बैठक से पहले बीजेपी हमलवार नजर आ रही है। भाजपा ने पटना में स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर राहुल गांधी पर पोसेटर के जरिए निशाना साधा है। दरअसल, पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना 'देवदास' फिल्म में शाहरुख खान के किरदार से की गई।
कार्यकर्ता स्वागत के लिए इकट्ठा हुए
पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे नेताओं के स्वागत के लिए राजद और जदयू के कार्यकर्ता एकत्रित हुए।
बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी का विपक्षी एकता पर हमला
बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्षी एकता ुपर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, "यह 'ठगों का गठबंधन' है। वे देश को मूर्ख बनाने की तैयारी कर रहे हैं। उनके पास कोई सिद्धांत या नीति नहीं है। सभी भ्रष्टाचार में शामिल हैं।"
विपक्ष के ये नेता बैठक में होंगे शामिल
दल | नेता |
जेडीयू | नीतीश कुमार |
आरजेडी | तेजस्वी यादव |
कांग्रेस | राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे |
तृणमूल कांग्रेस | ममता बनर्जी |
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी | शरद पवार, सुप्रिया सुले |
शिवसेना यूबीटी | उद्धव ठाकरे |
आम आदमी पार्टी | अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह |
समाजवादी पार्टी | अखिलेश यादव |
झारखंड मुक्ति मोर्चा | हेमंत सोरेन |
डीएमके | डीएमके |
नेशनल कॉन्फ्रेंस | उमर अब्दुल्ला |
पीडीपी | महबूबा मुफ्ती |
भाकपा माले | दीपांकर भट्टाचार्य |
माकपा | सीताराम येचुरी |
भाकपा | डी राजा |
यहां दुल्हा कौन?- रविशंकर
विपक्ष की बैठक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, " पटना में नीतीश कुमार 2024 के लिए बारात सजा रहे हैं, बारात में तो दूल्हा भी होता है, यहां बारात का दूल्हा कौन है?"
राजद का अनोखा प्रदर्शन
पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक से पहले राजद कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों और परिधानों पर पार्टी का चिह्न प्रदर्शित किया।
चुनाव होने के बाद नेता चुना जाएगा- राजद
एएनआई से खास बातचीत में राजद नेता आलोक कुमार मेहता ने विपक्ष की बैठक पर कहा, "यह बैठक भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा है। विपक्ष जब एकजुट होता है तो लोकतंत्र में मज़बूती आती है। विपक्ष जब भी लड़ा है सामूहिक नेतृत्व में लड़ा है। जब चुनाव हो जाएगा तब हमारा नेता चुना जाएगा।"
विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा?
पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक पर नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "अगर ये सरकार बनाने वाले लोग होते तो अपने बलबूते बिहार में कभी सरकार क्यों नहीं बना पाए? जिस व्यक्ति को बिहार की जनता ने कभी जनादेश नहीं दिया उनकी क्या औकात है सरकार बनाने और बिगाड़ने की?"
विपक्षी दलों की बैठक पर भाजपा का तंज
बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है। बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा, "इस बैठक में ये तय कर लें कि विपक्षी एकता के नाम पर जितने दूल्हे पटना आए हैं उसमे से असल दूल्हा कौन है। बारात में कौन-कौन शामिल होगा ये भी तय कर लें। यहां सब अपने-अपने रोग से ग्रसित हैं।"
मुंबई से पटना के रवाना हुए उद्धव
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए।
पटना के लिए रवाना हुए शरद- सुप्रिया
एनसीपी प्रमुख शरद पवार पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष और बेटी सुप्रिया सुले के साथ पटना के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले शरद पवार ने मीडिया से कहा, "हम देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में मणिपुर मुद्दे पर भी चर्चा होगी।"
कांग्रेस के बिना भाजपा को हराया नहीं जा सकता- पप्पू यादव
पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने इसे देश की 140 करोड़ की बैठक बताया। उन्होंने कहा, "ये देश के विपक्ष की बैठक नहीं है, ये बैठक देश को 140 करोड़ लोगों की जिंदगी और उनके हिफाजत के लिए है। बैठक बिहार को हमेशा अपमान की दृष्टि से देखने के खिलाफ है और अच्छी शुरुआत के लिए है।" उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस भाजपा को हराने वाली अकेली पार्टी है, देश में कांग्रेस से अलग रहकर कोई भाजपा को नहीं हरा सकता।"
राहुल गांधी ने विपक्षी एकता की शुरूआत की- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे पटना आने से पहले मीडिया से खास बातचीत की। उन्होंने कहा, "हम सब मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहते हैं और भाजपा को इस देश से बाहर करना चाहते हैं। वहां जाने के बाद एक अच्छी राय बनेगी। राहुल गांधी ने पहले ही विपक्षी एकता की शुरूआत की थी और यह बैठक उसी का हिस्सा है।" उन्होंने केजरीवाल पर कहा,"अरविंद केजरीवाल को यह पता होगा कि अध्यादेश का समर्थन या विरोध बाहर नहीं होता, यह सब सदन के अंदर होता है। जब संसद शुरू होगी तो सभी पार्टियां मिलकर एजेंडा तय करेंगी।
पटना पहुंचे उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला पटना में आयोजित विपक्षी दलों की मीटिंग अटेंड करने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे।
दिल्ली से पटना के लिए रवाना हुए राहुल
पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शिरकत करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली से रवाना हुए।
भाजपा का डेथ वारंट तैयार होगा- जेडीयू
विपक्ष की बैठक पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "भाजपा मोदी चालीसा में इतिहास भी भूल गई है। पी.वी. नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह, देवेगौड़ा आदि क्या पहले से पीएम उम्मीदवार थे? पीएम तय हो जाएगा पहले विपक्षी दलों की बैठक में आपकी(भाजपा) राजनीति का डेथ वारंट तैयार होगा।
बैठक में इन दलों के नेता होंगे शामिल
- जनता दल यूनाइटेड (जदयू)
- राष्ट्रीय जनता दल ( राजद)
- कांग्रेस
- तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)
- एनसीपी शिवेसेना (यूबीटी)
- समाजवादी पार्टी
- डीमके
- सीपीआई(एम)
- आम आदमी पार्टी ( आप )
- झारंखंड मुक्ति मोर्चा ( जेएमएम )
- पीडीपी
- नेशनल कॉन्फ्रेंस
- इत्यादि