राजनीति: अभी प्रदेश स्तर पर गठबंधन नहीं किया तो भविष्य में मुश्किल : अखिलेश यादव
प्रदेश स्तर पर गठबंधन नहीं किया तो भविष्य में मुश्किल - अखिलेश यादव
डिजिटल डेस्क, कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कानपुर में इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को गठबंधन के बारे में तय करना है कि यह गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर होगा या प्रदेश स्तर पर। अगर अभी प्रदेश स्तर पर गठबंधन नहीं किया गया तो भविष्य में भी प्रदेश स्तर पर गठबंधन नहीं होगा।
अखिलेश यादव ने रात के एक बजे तक गठबंधन के लिए सीटों के तालमेल को लेकर हुई चर्चा का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यही समय है जब तय करना होगा कि यूपी में सपा के साथ गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए होगा या इस राष्ट्रीय गठबंधन का हिस्सा विधानसभा चुनाव भी होंगे।
अखिलेश यादव ने तंज कसा कि भाजपाई आदमी को आदमी नहीं समझ रहे हैं। अहंकार में भाजपा नेता ने दवा व्यापारी को मारा। जीरो टॉलरेंस वाली आंखों की रोशनी छीन लेंगे। किसान बाबू सिंह प्रकरण का जिक्र कर कहा कि डिप्टी सीएम के साथ रहने वाले भाजपा नेता को पुलिस नहीं पकड़ पा रही। भोले-भाले किसान से छह करोड़ का चेक लेकर फाड़ दिया और जमीन कब्जा कर लिया।
सपा मुखिया ने कहा कि कानपुर के अफसरों के बुलडोजर का डीजल खत्म हो गया या चाबी खो गई। दंगे के नाम पर पुलिस ने पैसा वसूला। पुलिस लोगों के साथ गिरोह चला रही है। सब आपसी तालमेल बनाए हुए हैं। इस पर लखनऊ और दिल्ली से फोन भी आ जाते हैं।
दूसरी तरफ अखिलेश यादव के स्वागत को लेकर विधायक मोहम्मद हसन रूमी और नगर अध्यक्ष फजल महमूद के समर्थकों में मारपीट हो गई। विधायक भी हाथापाई करते हुए नजर आए। पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|