सुल्तानगंज-अगुवानी पुल हादसे की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करे सरकार : सुशील मोदी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-01 16:21 GMT

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक हिस्सा गिरने की घटना पर सरकार से जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने को कहा है। सुशील मोदी ने कहा कि पुल हादसे के लगभग एक महीने गुजर गए। इसको लेकर क्या जांच-पड़ताल और कार्रवाई हुई, इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि पुल का डिजाइन बनाने वाली विदेशी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई? पुल का हिस्सा ढहने के बाद जिस उप-मुख्य अभियंता को परियोजना से हटाया गया था, उसे पुल निर्माण निगम का प्रबंध निदेशक बना दिया गया।

उन्होंने सरकार से सवालिया लहजे में कहा कि पिछले साल अगुवानी पुल का पाया धंसने की पहली घटना के बाद जिस कार्यपालक अभियंता को हटाया गया था, उसे पांच जून को दोबारा पुल का हिस्सा ढहने के बाद वापस बुलाकर नया सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर आखिर क्यों बना दिया गया। सुशील मोदी ने यह भी पूछा कि आईआईटी-रुड़की की विशेषज्ञ समिति की जांच रिपोर्ट पर क्या कारवाई हुई? सरकार को यह भी बताना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि पुल हादसे के बाद पथ निर्माण विभाग के अवर मुख्य सचिव के नेतृत्व में जो जांच शुरु हुई थी, वह कहां तक पहुंची, यह भी सरकार बताने को तैयार नहीं।

सुशील मोदी ने कहा कि 1710 करोड़ से बनने वाले जिस पुल का शिलान्यास नीतीश कुमार ने किया था, वह बनने से पहले दो बार ढह गया। लेकिन, किसी की भी जिम्मेदारी और सजा तय किए बिना पूरे मामले की लीपापोती की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टचार से समझौता नहीं तो क्या है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News