चौथे चरण का मतदान संपन्न: 96 सीटों पर 62% से ज्यादा मतदान, बंगाल में सबसे अधिक और जम्मू कश्मीर में सबसे कम, अन्य सीटों पर इतना रहा वोटिंग प्रतिशत

  • देश में 13 मई को लोकसभा चुनाव का चौथा चरण समाप्त
  • 10 राज्यों की 96 सीटों पर 62% हुआ मतदान
  • जानिए किन राज्यों में कितनी रहा वोटिंग प्रतिशत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-13 20:18 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लोकसभा के सात में से चौथे चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हुआ। इस चरण में 9 राज्य और एक केंद्रशासित प्रदेश की कुल 96 सीटों पर कुल 1717 कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में उतरे थे। इसी के साथ इन कैंडिडेट्स के भाग्य का फैसला और मतदाताओं के वोट मतदान पेटी में कैद हो गया है। चुनाव आयोग ने चौथे चरण में मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है। इस बार 10 राज्यों की 96 सीटों पर करीब 62 प्रतिशत से ज्यादा वोट डाले गए हैं। इन राज्यों में सबसे अधिक पश्चिम बंगाल में 76.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा सबसे कम जम्मू कश्मीर में 36.88 प्रतिशथ मतदान देखने को मिला है। इसके साथ अब तक 

बता दें, चुनाव आयोग ने चौथे चरण का यह वोटिंग प्रतिशत 6 बजे से पहले का है। इस समय के बाद कई पोलिंग बूथ पर वोटर्स की कतारें ज्यादा होने तक मतदान किया गया था। ऐसे में अंतिम आंकड़े सामने आने तक मतदान प्रतिशत में इजाफा हो सकता है।

इन राज्यों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान

चौथे चरण को लेकर वोटर टर्नआउट एप ने वोटिंग प्रतिशत के आकड़े जारी किए हैं। इसमें बताया गया है कि इस चरण की कुल 96 सीटों पर 62.86% मतदान दर्ज किया गया है। इनमें से सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 76.02% और सबसे कम जम्मू कश्मीर में 36.88% हुआ है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 68.12%, मध्य प्रदेश में 68.86%, ओडिशा में 63.85%, झारखंड में 63.44%, तेलंगाना में 61.54%, बिहार में 55.92%, उत्तर प्रदेश में 57.97% और महाराष्ट्र में 52.93% मतदान हुआ है।

कुछ सीटों पर हिंसा और शिकायतें

इस चरण के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है। इसके मुताबिक, चौथे चरण में ज्यादातर सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण स्थिति में हुआ है। मगर, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल की कुछ सीटों पर मतदान के दौरान हिंसा भी भड़की है। इसके अलावा इन दोनों राज्यों की कुछ लोकसभा सीटों पर ईवीएम में खराबी की शिकायते भी सुनने को मिली है।

मतदान के दौरान आंध्र प्रदेश के कुछ जिलों में टीडीपी और वाईएसआरसीपी एक दूसरे पर हिंसा भड़काने के आरोप लगाए। वाईएसआरसीपी पार्टी के विधायक का एक मतदाता को थप्पड़ मारते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जबकि, हैदराबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता का मुस्लिम महिला वोटर्स के बुर्का हटवाने वाला वीडियो भी सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

इन राज्यों में सभी सीटों पर मतदान समाप्त

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले के तीन चरण के मतदान की तुलना में वोट प्रतिशत सबसे कम रहा। पहले में 66.14%, दूसरे में 66.71% और तीसरे चरण में 65.68% मतदान हुआ था। चौथे चरण में तेलंगाना की सभी 17 सीटें, आंध्र प्रदेश की 25 सीटें, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान संपन्न हुआ। इनमें से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्यप्रदेश की सारी लोकसभा सीटों पर भी मतदान समाप्त हो चुका है।

Tags:    

Similar News