लोकसभा चुनाव 2024: 5 सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में साफ तौर पर एनडीए की बंपर जीत, इंडिया ब्लॉक पिछड़ा

  • सातवें चरण की वोटिंग खत्म
  • एग्जिट पोल में एनडीए आगे
  • 4 जून को आएंगे नतीजे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-01 14:15 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल आना शुरु हो गए है। चुनाव नतीजों में  एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन दोनों की ओर से सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है। असली नतीजे 4 जून का आएंगे। चार सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलता नजर आ रहा है। वहीं, इंडिया गठबंधन बहुमत के आंकड़े से काफी दूर है। इसके साथ ही दोनों गठबंधन के अलावा अन्य के खातों में भी 543 में से अच्छी खासी सीटें जाती नजर आ रही है।

कई सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में जो नतीजे सामने आ रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार जनता का मिजाज कैसा है। हालांकि, यह केवल अनुमान के आधार पर जारी किए गए आंकड़े हैं। इस चुनाव के नतीजे कैसे होंगे, यह 4 जून को ही पता चल पाएगा, जब मतगणना होगी।

जिन 5 सर्वे एजेंसियों के नतीजे अभी तक सामने आए हैं, इन सबका औसत निकाला तो बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 350 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि, कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन को औसत 136 सीटें और अन्य के खाते में 39 सीटें जाती नजर आ रही हैं।

5 सर्वे एजेंसियों के आंकड़े

रिपब्लिक भारत-मैट्रिज के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को 361, इंडिया गठबंधन को 126 और अन्य को 56 सीटें मिलने का अनुमान

रिपब्लिक टीवी- P MARQ के एग्जिट पोल के आंकड़ों की मानें तो एनडीए को 359, इंडिया गठबंधन को 154 और अन्य को 30 सीटें मिलने का अनुमान जताया

इंडिया न्यूज-डी डायनामिक के एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार एनडीए को 371, इंडिया गठबंधन को 125 और अन्य को 47 सीटें मिलने का अनुमान

SAAM-जन की बात ने एनडीए को 377, इंडिया गठबंधन को 151 और अन्य को 15 सीटें मिलने का अनुमान

इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 371, इंडिया गठबंधन को 125 और अन्य को 47 सीटें मिलने का अनुमान 

Tags:    

Similar News