Manipur News: पीएम मोदी का सख्त रुख, सुप्रीम कोर्ट ने भी दिखाई सख्ती- 'सरकार नहीं तो हम करेंगे कार्रवाई'

  • मणिपुर में हुए घटना को लेकर पहली बार बोल पीएम मोदी
  • पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले शख्स को किया गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-20 05:20 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर से महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम देने वाले शख्स की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस पूरी घटना को जिस आदमी ने अंजाम दिया था उसका नाम खुयरूम हेरादास है, जिसको पुलिस ने मणिपुर के थॉउबल जिले से गिरफ्तार कर लिया है। वायरल हो रहे वीडियो में मुख्य आरोपी हरी शर्ट पहने दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, इसकी उम्र 32 साल है। मणिपुर की घटना पर पीएम मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, मणिपुर में जिस तरह की घटना घटी यह देख मेरा दिल बेहद ही दुखा है और अंदर क्रोध से जल रहा हूं।

अगर गैर भाजपा शासित राज्य में होता तो...

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मणिपुर घटना को लेकर कहा, "मणिपुर से शर्मिंदा करने वाली वीडियो आई है। वहां के मुख्यमंत्री क्या-क्या बयान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री अभी तक खामोश थे। राहुल गांधी जा रहे हैं तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं जा सकते है। हमने बेंगलुरु में भी इस मुद्दे को उठाया था। अगर ऐसी कोई घटना विपक्ष शासित किसी राज्य में होती तो पता नहीं कौन-कौन सी एजेंसियां घुस जाती।"

वीडियो की जांच होगी- सीएम बीरेन सिंह

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में कहा, "संदिग्ध इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही साइबर क्राइम को वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए सौंप दिया गया है।"

परिस्थिति का समाधान निकालना होगा- टी.एस. सिंह देव

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने इस घटना को भयानक बताते हुए कहा, "मैंने वीडियो तो नहीं देखा लेकिन तस्वीरें मानवता को शर्मसार करनी वाली हैं। इस पर जो कड़ी से कड़ी कार्रवाई का निर्देश आया है वो स्वागतेय है। वहां पर गृह मंत्री और पीएम मोदी नहीं गए लेकिन मुझे लगता है वहां जाकर स्थिति शांत करने की आवश्कता है। हर परिस्थिति का समाधान निकालना चाहिए। जिन लोगों ने ये किया है उनको कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।"

अब जागी राष्ट्रीय महिला आयोग

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मणिपुर में हुए हिंसा को लेकर स्वत: संज्ञान लिया है। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा "मणिपुर की घटना दिल दहलाने वाली है, हमने इसमें DGP, CS और मणिपुर प्रशासन से बात की है। यह वीडियो मई का है, मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मैंने 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। साथ ही हमने ट्विटर को भी नोटिस दिया है कि उन्होंने इस तरह से एक महिला का बिना कपड़ों के वीडियो प्रसारित करने पर आपत्ति क्यों नहीं जाहिर की।"

आरोपियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने का प्रयास- मणिपुर सरकार 

इस पूरे घटना पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, "वीडियो सामने आने के तुरंत बाद घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर पुलिस हरकत में आई और आज सुबह पहली गिरफ्तारी की गई। फिलहाल गहन जांच चल रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसमें मृत्युदंड की संभावना पर भी विचार किया जाएगा।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने वीडियो देखा और मुझे बहुत बुरा लगा, यह मानवता के खिलाफ अपराध है। मैंने तुरंत पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और राज्य सरकार आरोपियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी।"

सरकार कब करेगी कार्रवाई?

मणिपुर की घटना पर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, "यह बिल्कुल अस्वीकार्य है, सांप्रदायिक झगड़े के क्षेत्र में महिलाओं को एक उपकरण के रूप में उपयोग करना, जो वीडियो सामने आए हैं उससे हम बेहद परेशान हैं। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे।" 

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

मणिपुर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्प्णी की है। शीर्ष अदालत ने कहा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार से पूछा है कि अपराधियों को सजा दिलाने के लिए उन्होंने क्या कार्रवाई की है। कोर्ट ने कहा कि, मीडिया में  जो दिखाया गया है वह गंभीर संवैधानिक उल्लंघन और महिलाओं को हिंसा के साधन के रूप में उपयोग करके मानव जीवन का उल्लंघन दर्शाता है, जो संवैधानिक लोकतंत्र के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार उनके द्वारा उठाए गए कदमों से अदालत को अवगत कराएं।

राघव ने पीएम से पूछा क्यों जल रहा मणिपुर?

मणिपुर हिंसा को लेकर आप के राज्यभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "मणिपुर से इंसानियत को तार-तार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। दुख की बात ये है कि केंद्र सरकार इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं कि मणिपुर जल रहा है और यहां पर सब कुछ ठीक नहीं है। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि क्या ये हमारी 21वीं सदी का भारत है? क्या यही वो भारत है जिसके विकास की गाथा पीएम मोदी विदेश में जाकर गाते हैं? 38 दलों की बैठक हुई लेकिन 38 में एक भी नेता ने क्या पीएम मोदी से पूछा कि मणिपुर क्यों जल रहा है।"

एन. बीरेन सिंह से शाह ने की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो महिलाओं के साथ क्रूरता के हालिया वायरल वीडियो पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से बात की है।

माताओं-बहनों की रक्षा करे राज्य सरकारें

उन्होंने कहा, मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें। खासतौर पर हमारी माताओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए।

पीएम मोदी ने आगे कहा, "इस देश के किसी भी कोने में, किसी के भी राज्य सरकार में राजनीति और वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था का महात्म्य और नारी का सम्मान है। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपनी पूरी शक्ति से और सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है इसको कभी माफ नहीं किया जाएगा।"

Tags:    

Similar News