लोकसभा चुनाव 2024: भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के छठें चरण का आंकड़ा किया जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-28 14:20 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के आंकड़े जारी कर दिए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, छठे चरण में कुल मिलाकर 63.37 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसमें 61.95 फीसदी पुरुष, 64.95 फीसदी महिला और 18.67 फीसदी थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भारत में दुनिया का सबसे बड़ा मतदाता वर्ग 96.88 करोड़ है।

मंगलवार को चुनाव आयोग ने  बताया कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63.37 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 11.13 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 7.05 करोड़ ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। लोकसभा चुनाव के पहले छह चरणों में 87.54 करोड़ मतदाताओं में से 57.77 करोड़ मतदाताओं ने मतदान का इस्तेमाल किया। यानि ये मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंचे हैं। 

दरअसल, लोकसभा चुनाव के छठे दौर में 25 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हुआ था। इसमें जम्मू-कश्मीर का अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट भी शामिल थी। जहां मतदान तीसरे चरण की बजाय छठे चरण के लिए स्थगित कर दिया गया था।

छठे चरण में जिन सीटों पर मतदान हुआ था, उनमें उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की सभी 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, दिल्ली की सभी सात, ओडिशा की छह और झारखंड की चार सीटें शामिल थीं। वहीं, सबसे कम जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी लोग वोट डाले गए थे।

2019 में इन 58 में से 40 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती थीं। वहीं दूसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के खाते में चार सीटें गई थीं जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। पिछले चुनाव में इन 58 सीटों पर कुल 64.22% फीसदी मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा 84.59 फीसदी मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ था। वहीं, सबसे कम 8.98 फीसदी मतदान जम्मू-कश्मीर में दर्ज किया गया था।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक  20 मई को हुए पांचवें चरण के मतदान में 62.2 प्रतिशत वोटिंग हुई। चौथे चरण में मतदान 69.16 प्रतिशत रहा, जो 2019 के आम चुनाव में इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत अधिक है। तीसरे चरण में वोट परसेंट  65.68 फीसदी रहा। 2019 चुनाव के तीसरे चरण में 68.4 फीसदी वोटिंग हुई। 2024 के चुनाव के दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि 2019 के दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत वोटिंग हुई । मौजूदा आम चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत वोटिंग हुई। 2019 के चुनाव में पहले चरण में 69.43 फीसदी वोटिंग हुई।

Tags:    

Similar News