Monsoon Session: अविश्वास प्रस्ताव पर पहले दिन की बैठक खत्म, कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बीजेपी के निशाने पर रहे राहुल गांधी
सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। बुधवार सुबह 11 बजे से एक बार फिर से कार्यवाही शुरू होगी। बता दें कि, केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया है। जिस पर आज (8 अगस्त) से चर्चा हो रही है। प्रस्ताव पर चर्चा होने से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। ये मीटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई। साथ ही विपक्ष ने भी केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए बैठक किया। सदन में 12 बजे से ही अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। जिसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपने स्तर पर तैयारी किए हुए हैं। विपक्ष की ओर से सबसे पहले गौरव गोगोई लोकसभा में मोदी सरकार को घेरते हुए नजर आए। जबकि सत्ता पक्ष की ओर से निशिकांत दुबे मोर्चा संभाले दिखे। अभी 18 घंटे की चर्चा होनी बाकी है।
लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही स्थगित
लोकसभा और राज्यसभा 9 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
लोकसभा और राज्यसभा 9 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई। https://t.co/FtIj41vc17
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2023
कांग्रेस सांसद के. सी. वेणुगोपाल ने पीएम मोदी पर निशाने साधते हुए कहा, "सदन के नेता का कार्य सदन को सुचारू रूप से चलने देने का होता है। लेकिन जो शब्द संसदीय कार्य मंत्री और सुधांशु (त्रिवेदी) द्वारा इस्तेमाल किए गए बल्कि कई भाजपा नेताओं द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी I.N.D.I.A शब्द से डरते हैं और इसी वजह से वह हर रोज I.N.D.I.A पर निशाना साध रहे हैं।"
कांग्रेस का तंज
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, " जब भी उत्तर-पूर्व के किसी राज्य में जब सामाजिक उथल-पुथल होती है, जब वहां की अस्थिरता भंग होती है तो असर सिर्फ उस राज्य पर नहीं पड़ता, बल्कि पूरे उत्तर-पूर्व पर पड़ता है।"
#WATCH जब भी उत्तर-पूर्व के किसी राज्य में जब सामाजिक उथल-पुथल होती है, जब वहां की अस्थिरता भंग होती है तो असर सिर्फ उस राज्य पर नहीं पड़ता, बल्कि पूरे उत्तर-पूर्व पर पड़ता है: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी pic.twitter.com/mdJ84jlqsl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2023