लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचा कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल
- बीजेपी और कांग्रेस की ओर से वार-पलटवार
- चुनावी मौसम में शिकायतों की बारिश
- घोषणापत्र से लेकर बयानों तक चुनावी निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुस्लिम लीग वाली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चुनाव आयोग की ऑफिस पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी समेत कई मुद्दों को लेकर शिकायत की। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहें। आपको बता दें बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र को मुस्लिम लीग की संज्ञा दी। जिसे पर बीजेपी और कांग्रेस की ओर से वार-पलटवार हो रहा है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था, प्रधानमंत्री को इतिहास की जानकारी नहीं है, क्योंकि कोई और नहीं बल्कि मुखर्जी ही थे जो उस समय हिंदू महासभा के अध्यक्ष थे और मुस्लिम लीग के साथ बंगाल में गठबंधन सरकार का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि हिंदू महासभा सिंध और उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन में भी थी। रमेश ने कहा, कांग्रेस बांटने की राजनीति में भरोसा नहीं करती है।
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी। कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं। कांग्रेस इसमें दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती है। पीएम के भाषण पर कांग्रेस ने तीखी प्रक्रिया व्यक्त की। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर ध्यान भटकाने की रणनीति अपनाने और भाजपा पर बांटने की राजनीति का आरोप लगाया।
पीएम की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, प्रधानमंत्री अपने भाषणों में जो कहते हैं, उससे हमें बहुत दुख होता है। उन्होंने पीएम के बयान को झूठ का पुलिंदा कहा। खुर्शीद ने आगे कहा आप किसी पार्टी के घोषणापत्र पर असहमति दर्ज करा सकते हो बहस कर सकते हैं, विश्लेषण हो सकता है। लेकिन हमें सत्तारूढ़ पार्टी के रुख से दुख हुआ।कांग्रेस नेता पार्टी के घोषणापत्र को बहुत अच्छा बताया। सुर्शीद ने कहा प्रधानमंत्री को इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। पीएम टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेताओं में नाराजगी है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी पीएम के मुस्लिम लीग वाली टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा विश्वविद्यालयों में प्रधानमंत्री के होर्डिंग्स लगे हैं, बीजेपी के त्रिवेंद्रम के प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर के हलफनामे में कई त्रुटियां है। खेड़ा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा यूट्यूब चैनलों पर हो रही कार्रवाई को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की।