रणनीति: तेलंगाना के हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में पहली कार्य समिति की बैठक
- संगठन बारे में होगी बात
- आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होने जा रही है। बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी हैदराबाद पहुंच रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक को लेकर कहा कि ये पहली बार है कि मैं अध्यक्ष बनने के बाद हम कार्य समिति(CWC) की बैठक कर रहे हैं। हमारी पार्टी के संगठन बारे में इसमें ज्यादा बात होगी। आने वाले चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। गठबंधन के बारे में बाद में जब हम गठबंधन के साथियों के साथ बैठेंगे तब चीजें तय हो जाएंगी।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "मुझे लगता है कि अनिवार्य रूप से प्रमुख विषयों में से एक देश में वर्तमान राजनीतिक स्थिति, चुनाव संभावनाएं और INDIA गठबंधन की बैठकों में हमारा प्रतिनिधित्व कर रही समिति को यह जानकारी देना है कि वहां क्या हो रहा है। हमें उम्मीद है कि चुनाव सामान्य समय पर होंगे जिसमें 6 से 9 महीने का समय है। लेकिन यह भी संभव है कि सरकार चुनाव पहले करा सकती है जैसा कि हम सुन रहे हैं। हमें जल्द से जल्द तैयार होने की जरूरत है।
हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक पर कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम यहां आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चाकरेंगे। चाहे राजस्थान हो, मध्य प्रदेश हो, छत्तीसगढ़ हो, तेलंगाना हो या मिजोरम, लोग इस (केंद्र) सरकार से तंग आ चुके हैं। एक बड़े बदलाव की जरूरत है और उस बदलाव की शुरूआत हैदराबाद, तेलंगाना से होगी।