बयान पर बवाल: अपने ही सांसद पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बोले - 'देश तोड़ने वाली किसी भी बात को नहीं करुंगा बर्दाश्त'

  • डीके सुरेश के बयान पर गरमाई सियासत
  • बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर साधा निशाना
  • खरगे ने की बयान की आलोचना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-02 15:33 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के दक्षिण भारत को अलग राष्ट्र बनाने वाले बयान पर सियासत गरमा गई है। बीजेपी इस मामले पर राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर उन पर निशाना साध रही है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश को तोड़ने वाली कोई भी बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

'कन्याकुमारी से लेकऱ कश्मीर तक देश एक'

संसद में चल रहे बजट सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''आज मैंने टीवी पर सुना कि उन्होंने (डीके सुरेश) बोला कि मैंने ऐसा नहीं कहा, लेकिन कहा है तो प्रिविलेट कमेटी को मामले में काम करने दो। मैं बोलना चाहूंगा कि कोई भी देश तोड़ने की बात करेगा तो मैं सहन नहीं करूंगा। ऐसे में नेता कांग्रेस का हो या फिर दूसरी पार्टी का हो। मैं कहता हूं कि कन्याकुमारी से लेकऱ कश्मीर तक देश एक है।''

'कांग्रेस नहीं कर सकती देश तोड़ने की बात'

खरगे ने आगे कहा कि कांग्रेस कभी देश के टुकड़े होने की बात नहीं सोच सकती। उन्होंने कहा, ''देश के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने जान दी है। ऐसी पार्टी (कांग्रेस) कभी देश को तोड़ने की बात नहीं कर सकती।'' बता दें कि कांग्रेस नेता और सांसद डीके सुरेश ने गुरुवार को कहा था कि यदि विभिन्न करों से एकत्रित हुई धनराशि के वितरण में दक्षिण भारतीय राज्यों के साथ हो रहे अन्याय नहीं रुका तो जल्द ही यहां के लोग अलग देश बनाने की मांग करने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने बजट को लेकर सदन में कहा था, ''हमारी मांग है कि हमें अपने राज्य से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), सीमा शुल्क और प्रत्यक्ष करों में अपना हिस्सा मिलना चाहिए। हम दक्षिण भारत के साथ बहुत अन्याय होते हुए देख रहे हैं। हम अपने हिस्से का पैसा उत्तर भारत में बंटते हुए देख रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "आज हम इसकी निंदा नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में दक्षिण भारत के लिए एक अलग राष्ट्र का प्रस्ताव रखने की नौबत आ जाएगी।"

डीके सुरेश ने किया संविधान का उल्लंघन - बीजेपी

वहीं बीजेपी ने डीके सुरेश के इस बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता डीके सुरेश देश तोड़ने की बात कर रहे हैं और राहुल गांधी चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डीके सुरेश ने संविधान का उल्लंघन किया है उन्हें सांसद बने रहने का बिल्कुल भी अधिकार नहीं है।

Tags:    

Similar News