दिल्ली में कांग्रेस की बैठक, 2023 की चुनावी तैयारी
- मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव
- तीन दिन चलेगी कांग्रेस की बैठक
- पायलट- गहलोत का तनाव कांग्रेस की मुश्किल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में मिली जीत के बाद कांग्रेस आने वाले चुनावों की तैयारी में जुट गई है। साल 2023 के अंत के महीने में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने है। इन्हें लेकर पार्टी ने तीन दिन तक दिल्ली में बैठक बुलाई है। पार्टी हाईकमान ने संबंधित राज्यों के वरिष्ठ नेताओं को हाजिर होने के लिए कहा है। कांग्रेस की ये बैठक 26 मई से शुरू होकर 28 मई तक तीन दिन चलेगी। बताया जा रहा है कि बैठक में राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच बनी तनातनी पर बातचीत हो सकती है। पार्टी आलाकमान दोनों नेताओं से विचार विमर्श कर तनाव को चुनाव से पहले खत्म कराना चाहेगा।
आपको बता दें 2018 में राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की जीत हुई, सरकार बनी और गहलोत को सीएम बनाया औऱ पायलट को डिप्टी सीएम और प्रदेशाध्यक्ष। बाद में पायलट अपने कुछ समर्थित विधायकों को लेकर गहलोत सरकार से नाराज होने लगे। आलाकमान की समझाइश के बाद दोनों के बीच समझौता हुआ। बाद में पूर्ववर्ती सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर एक्शन न लेना का आरोप पायलट गहलोत सरकार पर लगाते रहे। जिसे लेकर पायलट ने जन संघर्ष यात्रा भी निकाली थी।
गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए पायलट का कहना है कि चार साल की सरकार ने भ्रष्टाचार पर कुछ नहीं किया। वहीं सीएम अशोक गहलोत ने सार्वजनिक मंच से पायलट और उनके गुट पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार गिराने के लिए विधायकों ने भाजपा से पैसे लिए थे। इस पर पायलट ने पलटवार किया कि गहलोत गलत बयान दे रहे हैं।
खबरों के मुताबिक 26 मई को होने वाली बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव पर चर्चा होने की उम्मीद है, इसी दौरान गहलोत और पायलट के बीच विवाद को सुलझाने का प्रयास पार्टी करेगी, अगर किन्हीं कारणों से बात नहीं बन पाती तब उसके बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पायलट पर कोई फैसला ले सकते है।