आरोपों पर आरोप: कांग्रेस ने सेबी चीफ माधबी बुच पर सफाई के बाद लगाया नया आरोप, कहा लिस्टेड कंपनियों में की ट्रेडिंग
- बुच दंपति ने जारी किया था साझा बयान
- जयराम रमेश ने सेबी प्रमुख पर फिर साधा निशाना
- बुच ने नियमों का उल्लंघन कर सत्ता का किया दुरुपयोग-कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज शनिवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानि सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच पर नया आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि सेबी चीफ ने पद पर रहते हुए नियमों का उल्लंघन कर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए लिस्टेड कंपनियों में ट्रेडिंग की है, जो गलत है। यहीं नहीं कांग्रेस नेता का कहना है कि उन्होंने चाइनीज फंड्स में भी निवेश किया है। वो भी उस समय में जब भारत -चीन के बीच भू-राजनीतिक तनाव बना हुआ है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने माधबी बुच के खिलाफ नए आरोपों में कहा है कि उन्होंने पूर्णकालिक सदस्य के रूप में और बाद में सेबी अध्यक्ष के रूप में 36.9 करोड़ रुपये की लिस्टेड कंपनियों में ट्रेडिंग निवेश किया है। कांग्रेस नेता ने आरोप तब लगाए है जब एक दिन पहले ही बुच दंपती ने पहले के आरोपों पर सफाई दी थी। आपको बता दें बीते दिन माधबी बुच ने कहा था कि उन्होंने सभी जरूरी जानकारी साझा कर दी। जिनमें महिंद्रा समूह जैसी कंपनियों के साथ काम करने में दिशा-निर्देशों का पालन किया है, जिन्होंने उनके पति को नौकरी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने अनियमितता के आरोपों को झूठा, दुर्भावनापूर्ण बताया। इसी साल अगस्त में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए हितों के टकराव के आरोप पर बुच दंपती का यह दूसरा विस्तृत जवाब है। लेकिन कांग्रेस के आरोपों के बाद उन्होंने पहली बार जवाब दिया है।
माधबी बुच और उनके पति धवल बुच ने एक संयुक्त बयान में कांग्रेस की तरफ से सेबी की पूर्णकालिक सदस्य होने के बावजूद अपने पिछले नियोक्ता आईसीआईसीआई बैंक से भुगतान प्राप्त करने के मुद्दे पर भी चर्चा की। बयान में कहा गया है कि माधबी बुच ने कभी भी अगोरा एडवाइजरी और अगोरा पार्टनर्स से जुड़ी किसी फाइल को नहीं देखा - ये वे सलाहकार कंपनियां हैं जिनमें उनकी 99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 2017 में बाजार नियामक संस्था सेबी में शामिल होने के बाद भी वे आय हासिल करती रहीं। बीते दिन अपने छह पेज के विस्तृत बयान में माधवी और धवल बुच ने हितों के टकराव, भ्रष्टाचार और पारदर्शिता के अभाव जैसे सभी आरोपों को खारिज किया है।