पीएम मोदी के वार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पलटवार, बोले- 'कुछ भी बुला लें हम ही हैं 'इंडिया'

  • पीएम मोदी के वार पर पलटवार
  • मणिपुर हिंसा पर विपक्ष लामबंद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-25 10:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ( 25 जुलाई) सुबह संसदीय दल की बैठक बुलाई थी। जिसमें उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर जबरदस्त प्रहार किया। जिस पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए पलटवार किया है। राहुल ने कहा कि, आप (मोदी) हमें जो भी बुलाए लेकिन हम इंडिया ही हैं।

पीएम मोदी ने सुबह-सुबह भाजपा सांसदों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने कहा था कि, विपक्ष मणिपुर की आड़ लेकर सदन की कार्यवाही चलने नहीं दे रहा है जो बेहद ही दुख की बात है। सदन देशवासियों की हित के लिए होता है पर विपक्ष अपना राजनीति चमकाने में लगा है। पीएम ने विपक्षी गठबंधन इंडिया का जिक्र कर कहा कि, इंडिया नाम रख लेने से कुछ नहीं होता है इंडियन मुजाहिदीन के नाम में भी इंडिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम में भी इंडिया है लेकिन उसके बारे में जग जाहिर है कि उसने कैसे भारत का दमन किया।

राहुल का पलटवार

राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के इसी बयान पर पलटवार करते हुए लिखा, "आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी, हम इंडिया हैं।" उन्होंने मणिपुर में हो रहे हिंसा को लेकर आगे लिखा "हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चों के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।"

मणिपुर पर बवाल

पिछले कई दिनों से मणिपुर हिंसा को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष में खींचतान चल रही है। विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई बर्बरता को लेकर पीएम मोदी से सदन में बयान चाहती हैं जिस पर सरकार तैयार भी है लेकिन अपने-अपने शर्तों की वजह से बात नहीं बन पा रही है और चार दिनों से मानसून सत्र हंगामे का भेंट चढ़ रहा है।

Tags:    

Similar News