मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी से किए तीखे सवाल, कहा- 'क्या प्रधानमंत्री मणिपुर हिंसा पर एक शब्द बोले बिना ही विदेश चले जाएंगे'
केसी वेणुगोपाल ने पीएम मोदी से किए तीखे सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर करीब डेढ़ महीने से हिंसा की आग में जल रहा है। 3 मई को शुरू हुई जातीय हिंसा में अब तक 115 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। 40 हजार लोगों ने तो अपने घरों को छोड़कर कहीं दूसरे जगह पर शिफ्ट हो गए हैं। राज्य के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद है। आम लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उपद्रवी लोग मानने को तैयार नहीं है। हाल ही में कुकी और मीतेई दोनों समाज की ओर से एक बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई शांति समिति पर विश्वास नहीं है और वे इसमें शामिल नहीं होंगे।
हिंसा पर वेणुगोपाल ने किए केंद्र से सवाल
राज्य में बीजेपी की सरकार है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वे लगातार मणिपुर हिंसा को लेकर बैठक कर रहे हैं। साथ ही स्थिति का भी जायजा ले रहे हैं। लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस हिंसा पर कोई प्रतिक्रया नहीं आई है। ऐसे में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "मणिपुर पिछले 49 दिनों से जल रहा है। लेकिन पीएम मोदी मणिपुर संकट पर एक भी शब्द नहीं बोले हैं। क्या 50वें दिन भी प्रधानमंत्री मौजूदा संकट पर एक भी शब्द बोले बिना विदेश चले जाएंगे?"
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'मणिपुर में सैकड़ों लोग मारे गए, हजारों लोग बेघर हो गए, अनगिनत चर्च और पूजा स्थलों को नष्ट कर दिए गए हैं और एक राज्य प्रशासन जो समस्या का हिस्सा है, समाधान का नहीं। अब हिंसा मिजोरम मे भी फैल रही है। पिछले कई दिनों से मणिपुर के नेता प्रधानमंत्री से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं। जो भी दिन बीत रहा है वो विश्वास दिला रहा है कि पीएम मोदी और बीजेपी सॉल्यूशन की बजाय संघर्ष को और लंबा करने में रुचि रखते हैं।'
Manipur is burning since 49 days. On Day 50, will PM @narendramodi fly away to foreign lands, without uttering a single word on the ongoing crisis?
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) June 19, 2023
Hundreds dead, thousands rendered homeless, countless churches and places of worship destroyed, and a state administration that is…
वेणुगोपाल का पीएम से सवाल
केसी वेणुगोपाल ने पीएम मोदी से सवाल किए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "विश्वगुरु प्रधानमंत्री मणिपुर की बात कब सुनेंगे? शांति की एक सीधी-सादी अपील करने के लिए वे देश से कब बात करेंगे? वे कब केंद्रीय मंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री से शांति स्थापित करने में पूरी तरह विफल रहने के लिए जवाबदेही की मांग करेंगे?"
केसी वेणुगोपाल के तीखे सवाल
इससे पहले भी केसी वेणुगोपाल ने पीएम मोदी से सवाल किए थे। उन्होंने कहा, 'मणिपुर में संघर्ष नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। कानून के शासन का कोई आभास नहीं है और जो सत्ता में हैं वे स्वयं नरसंहारों का नेतृत्व कर रहे हैं और हथियारों और गोला-बारूद के साथ उग्रवादियों की मदद कर रहे हैं। पीएम ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है, और उनकी सरकार ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। केंद्र सरकार इसे जारी रखने की अनुमति क्यों दे रही है? इस भयावह स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है? प्रधानमंत्री को तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए क्योंकि देश जवाब मांग रहा है। केंद्रीय मंत्री के आवास पर हमले के बाद क्या वह आखिरकार बोलेंगे?'
Manipur is burning for the last 40 days and the conflict is spiralling out of control. There is no semblance of rule of law and those in power are themselves spearheading massacres and helping militants with arms and ammunition.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) June 16, 2023
The PM has maintained a stone-cold silence, and…