सीएम नीतीश ने समय से पहले लोकसभा चुनाव होने की जताई आशंका, आधिकारियों को जल्द पूरा काम करने के दिए निर्देश
'जल्द हो सकता है लोकसभा चुनाव'- सीएम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आशंका जताई है कि अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकता है। राजधानी पटना में बुधवार (14 जून) को सीएम नीतीश ने 5061 योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ एंव उद्धाटन किया। इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम नीतीश ने लोकसभा चुनाव पहले होने की आशंका जताई।
काम को जल्दी निपाटने की कोशिश करें- मुख्यमंत्री
सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने काम को जल्द निपटाने की कोशिश कर करें। सीएम नीतीश ने कहा, 'आप लोग (अधिकारी) कह रहे हैं कि जनवरी 2024 तक काम को पूरा करने लेंगे, लेकिन हम तो आपसे आग्रह करेंगे कि इसे और जल्दी निपटाया जाए। काम जितना जल्दी होगा उतना ही ठीक होगा, क्योंकि कब चुनाव हो जाए कोई जानता है? कुछ पता है कि अगले साल ही चुनाव होगा? कोई ठिकाना है पहले ही चुनाव हो जाए? इसलिए जल्दी काम कीजिए।
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हम तो अटल बिहारी वाजपेयी की भी सरकार में काम किए हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बहुत ही अच्छा काम करवाए थे। साथ ही उन्होंने देशभर में प्रधानमंत्री सड़क योजना की शुरुआत किए थे। केंद्र सरकार का नाम लिए बिना नीतीश कुमार ने कहा, 'अब जो आए हैं उन्होंने 60 और 40 का फॉमूला लागू कर दिया है। यानि प्रधानमंत्री सड़क योजना में 60 फीसदी केंद्र का और 40 फीसदी राज्य सरकार पैसा देगी। जिसके बाद यह कहलाएगा प्रधानमंत्री सड़क योजना। इस हिसाब से खर्चा तो 50-50 हो गया है।'
मेरा नाम नहीं लेते हैं- सीएम नीतीश
इस दौरान चीफ सेक्रेट्री आमिर सुबहानी पर चुटकी लेते हुए सीएम नीतीश कहा कि ये (चीफ सेक्रेट्री) अपने संबोधन के दौरान मेरा नाम नहीं लेते हैं, जबकि हम इनका नाम लेते हैं। लगता है हमारा नाम इनको लेने में ठीक नहीं लगता है। इस पर चीफ सेक्रेट्री ने कहा कि समय कम मिलता है, तो नाम नहीं ले पाते हैं सर। लेकिन आज मैंने अपने संबोधन के दौरान आपका नाम लिया है सर। इस पर सीएम नीतीश ने हंसते हुए कहा कि समय क्या कम मिलता है।
#WATCH (UPDATED with longer byte) | I have always been saying that all development works should be done early and I request you to speed up. Nobody knows when the elections (Lok Sabha) will be conducted, so I request to complete all works as early as possible: Bihar CM Nitish… pic.twitter.com/imx8tbAR9i
— ANI (@ANI) June 14, 2023