विधानसभा चुनाव नतीजे 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत, सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह जीते,बहुमत में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-02 18:33 GMT
Live Updates - Page 2
2023-12-03 10:33 GMT

सीतापुर से बीजेपी के रामकुमार टोप्पो

छत्तीसगढ़ में सीतापुर विधानसभा से बीजेपी के रामकुमार टोप्पो 18000 वोट से जीते।

2023-12-03 10:32 GMT

अंबिकापुर में बीजेपी आगे

अंबिकापुर में बीजेपी प्रत्याशी राजेश अग्रवाल आगे, टीएस सिंहदेव पीछे 

2023-12-03 09:36 GMT

राजनांदगांव से भाजपा के रमन सिंह आगे

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 11वें राउंड की मतगणना के बाद राजनांदगांव विधानसभा सीट से जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने 35000 वोटों से बढ़त बना ली है। रमन सिंह के सामने कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को टिकट दिया था।

2023-12-03 09:23 GMT

बहुमत के पार भाजपा

90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में मतगणना जारी है, बीजेपी 54 , कांग्रेस 33 और बीएसपी ,गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी सीपीआई एक एक सीट पर आगे है।

2023-12-03 09:16 GMT

भरतपुर से रेणुका सिंह आगे

छत्तीसगढ़ की भरतपुर विधानसभा सीट पर आठवें राउंड के बाद बीजेपी की रेणुका सिंह 4757 मतों से आगे

2023-12-03 08:45 GMT

कवर्धा से मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे

कवर्धा जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे हैं।  पंडरिया विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा 700 वोटों से आगे चल रही है। कवर्धा से बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा मंत्री मोहम्मद अकबर से 2887 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

2023-12-03 08:10 GMT

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष साव ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "कांग्रेस के कुशासन का अंत होने वाला है। कमल खिलने वाला है। छ्त्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी की गांरटी जनता को मिलने वाली है। यह रुझान ही परिणाम में बदलने वाला है और इससे अधिक सीटें भाजपा को मिलने वाली हैं।

2023-12-03 08:00 GMT

विधानसभा सीटों में कौन कहां से आगे

अंतागढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विक्रम उसेंडी 20 हजार मतों से आगे

भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी दसवें राउंड में 18672 मतों से आगे

बीजापुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी 4595 मतो से आगे

दंतेवाड़ा विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी चैतराम 3376 मतों से आगे 

बस्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल से आगे चल रहे है।

जगदलपुर विधानसभा से 8 राउंड में बीजेपी प्रत्याशी किरण देव अब तक 15 हजार 707 वोट से आगे

8 राउंड में चित्रकोट विधानसभा सीट से बीजेपी के विनायक गोयल 7433 वोट से आगे

कोंटा विधानसभा सीट से 15 राउंड में कांग्रेस के कवासी लखमा कुल 1271 वोट से आगे है

केशकाल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी निलकंठ टेकाम 7183 मतों से आगे है।

कांकेर विधानसभा सीट से  बीजेपी के आशाराम नेताम 4545 मतों से आगे


2023-12-03 07:37 GMT

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पीछे

 दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट में छठवां राउंड के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 6364 वोटों से पीछे। बीजेपी ललित चन्द्राकर को मिले 32144 मत जबकि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को मिले 25780 वोट।

2023-12-03 07:31 GMT

बघेल आगे

पांचवें दौर की गिनती के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल पाटन से 1452 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 26854 वोट मिले हैं

Tags:    

Similar News