अवैध निर्माण पर कार्रवाई: पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी के अतिक्रमण वाले आवास पर चला बुलडोजर, नगर निगम को कई बार मिली थी शिकायत

  • पूर्व सीएम जगन के अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त
  • नगर निगम को कई बार मिली थी शिकायत
  • जगन मोहन रेड्डी के अतिक्रमण वाले आवास पर चला बुलडोजर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-15 11:47 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में नई सरकार का गठन हो गया है। इस बीच ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया है। जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर हैदराबाद के लोटस पॉन्ड में पूर्व सीएम जगन के आवास के सामने उनकी सुरक्षा के लिए सड़क पर बने कमरे को हटा दिया गया है। 

अतिक्रमण पर कार्रवाई

नगर निगम ने जानकारी है कि उन्हें सड़क का अतिक्रमण और निर्माण करने की बहुत सारी शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद नगर निगम की ओर से एक्शन लिया गया। इधर, जगन मोहन के समर्थकों ने कहा कि सड़क के किनारे सुरक्षा के लिए कमरा बनाया गया था। अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी के बीच पूर्व सीएम जगन के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

हैदराबाद के लोटस पॉन्ड में अवैध निर्माण के चलते फुटपाथ और सड़क पर गाड़ी चलाने वाले और पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इधर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि कहीं भी अवैध निर्माण को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। सड़क पर जाम लगने के चलते पूर्व सीएम जगन के आवास के आसपास वहां बने 3 शेडों को भी बुलडोजर से गिराया गया। 

हाल ही में जगन को प्रदेश में मिली बड़ी हार

बता दें कि, आंध्र प्रदेश की सियासत में जगन मोहन रेड्डी को बड़ा झटका लगा है। राज्य में उनकी पार्टी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। राज्य में 175 विधानसभा सीटें है। जिसमें पार्टी को केवल 11 सीटों ही जीत मिली है। वहीं, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को 135 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, पवन कल्याण की जनसेना पार्टी को 21 और बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली है। 

Tags:    

Similar News