लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में बसपा ने उम्मीदवारों की घोषणा की, हरिद्वार और नैनीताल से उतारे मुस्लिम कैंडिडेट
- बसपा ने उत्तराखंड में उतारे प्रत्याशी
- हरिद्वार और नैनीताल से उतारे मुस्लिम उम्मीदवार
- उत्तराखंड में बसपा ने पांच सीटों पर उतारे प्रत्याशी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार (26 मार्च) को एक और लिस्ट जारी की। इस सूची में बसपा ने उत्तराखंड की पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। जिसमें दो मुस्लिम प्रत्याशी शामिल है। पार्टी ने नैनीताल उधमसिंह नगर और हरिद्वार से मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया है।
बसपा ने उत्तराखंड के नैनीताल उधमसिंह नगर से अख्तर अली माहीगिर, टिहरी गढ़वाल से नीम चंद्र छुरियाल, पौड़ी गढ़वाल से धीर सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा (अजा) से नरायण राम और हरिद्वार से जमील अहमद को चुनावी मैदान में उतारा है।
इससे पहले रविवार को बहुजन समाज पार्टी ने एक ही दिन में दो लिस्ट जारी की थी। जिसमें पार्टी ने यूपी की 25 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। बसपा ने पहली लिस्ट में 16 और दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार थे। जिसमें पार्टी ने 7 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था।
25 में से 7 मुस्लिम उम्मीदवार
बसपा ने अपने 25 उम्मीदवारों में से 7 मुस्लिम प्रत्याशियों को मौका दिया है। जिनमें सहारनपुर से माजिद अली, अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खान, सम्भल से शौलत अली, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू का नाम शामिल है।
उत्तर प्रदेश बसपा प्रत्याशी
- फिरोजबाद- सत्येंद्र जैन सौली
- बुलन्दशहर (SC)- गिरीश चन्द्र जाटव
- आंवला- आबिद अली
- पीलीभीत- अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू
- शाहजहांपुर (SC)- डॉ. दोदराम वर्मा
- हाथरस- प्रेमबाबू धनगर
- इटावा- सारिका सिंह बघेल
- कानपुर- कुलदीप भदौरिया
- सहारनपुर- माजिद अली
- कैराना- श्रीपाल सिंह
- मुजफ्फरनगर- दारा सिंह प्रजापति
- बिजनौर- विजेन्द्र सिंह
- मथुरा- कमलकांत उपमन्यु
- आगरा- पूजा अमरोही
- फतेहपुर सीकरी- रामनिवास शर्मा
- अकबरपुर- राजेश कुमार द्विवेदी
- जालौन-सुरेश चंद्र गौतमबिक
- नगीना (SC)- सुरेन्द्र पाल सिंह
- मुरादाबाद- मोहम्मद इरफान सैफी
- रामपुर- जीशान खान
- सम्भल- शौलत अली
- अमरोहा- मुजाहिद हुसैन
- मेरठ- देववृत्त त्यागी
- बागपत- प्रवीण बंसल
- गौतमबुद्ध नगर- राजेन्द्र सिंह सोलंकी