मध्यप्रदेश में बीआरएस की दस्तक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-08 15:36 GMT
anand rai brs join
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नए दल के तौर पर तेलंगाना का सत्ताधारी दल भारतीय राष्ट्र समिति भी हाथ आजमाने की तैयारी में है। बीआरएस में राज्य के कई नेता शामिल हो रहे हैं इनमें से एक हैं व्यापम घोटाले के विसलब्लोअर और सेवा से बर्खास्त चल रहे डॉ आनंद राय। उनका अब तक नाता आदिवासियों के संगठन जय युवा आदिवासी संगठन से था।

व्यापम के विसलब्लोअर डॉ राय ने हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की मौजूदगी में अपने साथियों के साथ बीआरएस का दामन थाम लिया। राय ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों पर ही आदिवासियों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है और आगामी समय में राज्य में विधानसभा का चुनाव लड़ने की बात कही है। इससे पहले मध्य प्रदेश से नाता रखने वाले पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल अपने कई साथियों के साथ बीआरएस का दामन थाम चुके हैं। कुल मिलाकर बीआरएस राज्य में तीसरी बड़ी ताकत के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News