केजरीवाल के खिलाफ भाजपा शनिवार से चलाएगी झूठा कहीं का कैम्पेन

झूठा कहीं का कैम्पेन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-05 12:44 GMT
New Delhi: Delhi BJP president Virendra Sachdeva with Leader of Opposition Ramvir Singh Bidhudi addresses a press conference at BJP office in New Delhi on Saturday, December 17, 2022. (Photo: IANS/Wasim Sarvar)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ झूठा कहीं का कैम्पेन चलाने की घोषणा की है। भाजपा केजरीवाल के खिलाफ शनिवार से यह झूठा कहीं का कैम्पेन चलाने जा रही है जो 4 सप्ताह तक चलाया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह का कैम्पेन चलाने की जानकारी देते हुए भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली की जनता पिछले 8 साल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के झूठ एवं राजनीतिक यू टर्न देख-देख कर स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के झूठों एवं यू टर्नों से स्तब्ध होकर दिल्ली की जनता अब मुखर हो कर विरोध करना चाहती है और जनता के विरोध को एक स्वर देने के लिये दिल्ली भाजपा शनिवार, 6 मई से दिल्ली में झूठा कहीं का कैम्पेन चलाने जा रही है। यह कैम्पेन 4 सप्ताह तक दिल्ली में चलेगा।

उन्होंने बताया कि इस कैम्पेन के अंतर्गत भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक यू टर्न, झूठे वादों, माफीनामों को लेकर एक 27 मिनट की विशेष वीडियो फिल्म बनाई है जिसे दिल्ली के हर कोने में और सोशल मीडिया पर प्रदर्शित किया जायेगा। इस कैम्पेन का संयोजन प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष अशोक गोयल करेंगे। गोयल ने बताया कि 4 सप्ताह के कैम्पेन के दौरान पार्टी दिल्ली में झूठा कहीं का के वीडियो के लगभग 4200 शो आयोजित करेंगे।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News