मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा आज जारी कर सकती है प्रत्याशियों की पांचवी सूची
- 21 अक्टूबर से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया
- तीन मंत्री और 20 विधायकों के टिकट पर संकट
- नामांकन प्रक्रिया से पहले बीजेपी जारी कर सकती है सूची
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में दो दिन ही शेष है, 21 अक्टूबर से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक चलेगी। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी अपनी पांचवी आज जारी कर सकती है। बीते कल दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के मौजूदगी में हुई बैठक में नामों पर चर्चा हुई । मीटिंग में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कोर ग्रुप के पदाधिकारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि बैठक में 20 विधायकों पर सहमति नहीं बन पाई है, जिनके टिकट पर संकट है। विधायकों के साथ साथ तीन मंत्रियों के टिकट पर भी संकट है। पार्टी 20 विधायकों की जगह नए कार्यकर्ताओं को मौका देना चाहती है।
आपको बता दें बीजेपी अब तक चार सूची जारी कर चुकी है, पहली और दूसरी सूची में 39-39 नाम थे, वहीं तीसरी सूची में सिर्फ एक नाम शामिल था। जबकि चौथी सूची में 136 प्रत्याशियों की घोषणा बीजेपी ने की। अभी भी 94 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना शेष है।