राहुल गांधी को अदालत से राहत नहीं मिलने पर बिहार कांग्रेस भड़की, धरने पर बैठे नेता
डिजिटल डेस्क, पटना। गुजरात हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने और दो साल की जेल की सजा के निचली अदालत के फैसले पर रोक से शुक्रवार को इनकार कर दिया। इसके बाद बिहार कांग्रेस के नेता भड़के हुए हैं।
अदालत के राहत देने से इनकार किए जाने के बाद कांग्रेस के नेता प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम और इनकम टैक्स गोलंबर के पास धरने पर बैठ गए। इस दौरान भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। इसमें विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी उपस्थित रहे।
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह से लोगों की आवाज उठा रहे हैं और संघर्ष कर रहे हैं, उनकी आवाज को दबाने की लगातार कोशिश भाजपा कर रही है। हम लोग कोर्ट के फैसले पर कुछ नहीं कर रहे। लेकिन, भाजपा की मानसिकता का विरोध जारी रहेगा। कांग्रेस पार्टी तब तक धरना-प्रदर्शन करती रहेगी, जब तक सरकार को जमीन पर ना उतार दे।
उन्होंने मध्य प्रदेश की एक घटना की चर्चा करते हुए कहा कि देश के लोगों ने देखा कि किस तरह एक गरीब आदमी पर भारतीय जनता पार्टी का आदमी पेशाब कर रहा था। हम इस तरह की सरकारों के खिलाफ हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनता को इस तरह के ट्रेंड के खिलाफ सड़क पर उतरने की बहुत जरूरत है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|