लोकसभा चुनाव 2024: अरविंद केजरीवाल ने लोगों को दी 10 गारंटी, देश में मुफ्त बिजली से लेकर बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का किया वादा

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता को दी गारंटी
  • फ्री बिजली से लेकर बेहतर इलाज मुहैया कराने का वादा
  • जानिए क्या है केजरीवाल की 10 गारंटी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-12 13:08 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई को होने जा रहा है। जिसमें 10 राज्य की 96 सीटों पर मतदान किया जाएगा। इस चरण के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इ बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम चुनाव को लेकर लोगों को 10 गारंटी देने का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि यह केजरीवाल की गारंटी है कि इंडिया गठबंधन की केंद्र की सत्ता में आने पर मैं इन्हें पूरा करूंगा। दिल्ली सीएम ने कहा कि यह केजरीवाल की गारंटी ही नहीं बल्कि देश का विजन भी है। केजरीवाल ने कहा कि आज भाजपा देश में आज भाजपा मोदी की गारंटी देने की बात कर रही है। अब यह जनता तय करेगी कि उन्हें मोदी की गारंटी चाहिए या केजरीवाल की।

मोदी की गारंटी पर साधा निशाना

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार पर मोदी की गारंटी को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पहले कई चीजों को लेकर गारंटी दी थी। जैसे हर साल 15 लाख रुपये, 2 करोड़ रोजगार, स्वामीनाथ रिपोर्ट को लागू करने के वादा किया था। इसके अलावा उन्होंने साल 2022 में किसान की आय को दोगनी करने, 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने, 15 अगस्त तक साबरमती से लेकर मुंबई तक बुलेट ट्रेन और 100 स्मार्ट सिटी बनाने की गारंटी दी थी। मगर, इन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया।

आप पार्टी के संयोजक ने कहा कि हमारी सरकार ने स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक बनवाने की गारंटी को पूरा किया है। एक ओर मोदी की गारंटी है तो दूसरी ओर केजरीवाल की गारंटी। इसके अलावा उन्होंने सवाल किया कि केजरीवाल तो अपनी गारंटी पूरी कर रह है। मगर, मोदी की गारंटी को कौन का क्या होगा?

केजरीवाल ने दी 10 गारंटी

फ्री बिजली

आम आदमी पार्टी ने केजरीवल की गारंटी के तहत देश में 24 घंटे मुफ्त बिजली देने की गारंटी देने का वादा किया है। दिल्ली की तर्ज पर देश के घर में फ्री बिजली दी जाएगी। बिजली में पावर कट नहीं लगाया जाएगा। इसमें सवा लाख रुपये खर्च होंगे। इके अलावा देश के गरीबों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

बेहतर शिक्षा

दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर देश के हर सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तुलना में बेहतर किया जाएगा। हर सरकारी स्कूल में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।

स्वास्थ की गारंटी

देश में जनता का स्वास्थ्य बेहतर रखने की जिम्मेदारी केजरीवल की गारंटी है। देश को सफल बनाने में एक प्रधानमंत्री से कई ज्यादा जनता का योगदान होता है। प्राइवेट ने बेहतर स्वास्थ्य सेवा के नाम पर लूट और सरकारी अस्पताल में सुविधा बदहाल हैं। देश के सरकारी अस्पताल प्राइवेट अस्पताल की तुलना में काफी बेहतर होंगे। देश में बीमा आधारित स्कीम स्कैम है। इस पर 5 लाख रुपये का खर्चा आएगा।

राष्ट्र सर्वोपरि

भारत की जमीन पर चीन ने कब्जा किया है। इस बात को नजरअंदाज करने से समस्या सुलझ नहीं जाएगी। हम देश की जमीन को चीन के कब्जा से आजाद कराएंगे। सेना के रोकने पर पाबंदी नहीं लगाई जाएगी।

देश के जवान

केंद्र की सत्ता में आने के बाद अग्निवीर योजना को रद्द किया जाएगा। देश में सैन्य भर्तियां पुरानी प्रकिया के मुताबिक की जाएगी। अग्नीवीर योजना के तहत भर्ती किए गए अगिनवीरों की सशक्तीकरण पर जोर दिया जाएगा।

देश के किसान

देश के किसानों को स्वामीनाथन आयोग के तहत सभी फसलों पर एमएसपी निर्धारित करके उन्हें फसलों का सही दाम दिया जाएगा।

प्रजातंत्र

देश की राजधानी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा।

बेरोजगारी

देश में बेरोजगारी को मिटाने पर पूरा फोकस करेंगे। इसके लिए व्यवस्थागत तरीके से इंतजाम किया जाएगा। अगले एक साल में 2 करोड़ रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

भ्रष्टाचार

भाजपा की वॉशिंग मशीन को जड़ से खत्म किया जाएगा। ईमानदारों को जेल से आजाद और भ्रष्टाचारियों के संरक्षण को समाप्त किया जाएगा। देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे।

व्यापार

देश में जीएसटी को समाप्त किया जाएगा। इसके अलावा जीएसटी को पीएमएलए के पाला से बाहर रखेंगे। जीएसटी के सरलीकरण पर जोर दिया जाएगा। देश के व्यापारियों को बड़े पैमाने पर विकसित किया जाएगा। भारत चीन के व्यापार को पीछे छोड़ेगा। 



Tags:    

Similar News