फैसले का सम्मान!: आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, पार्टी की अहम जिम्मेदारियों से मायावती ने किया था बेदखल

  • सामने आई आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया
  • नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाए गए थे
  • मायावती ने दिया था परिपक्वता की कमी का हवाला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-09 05:58 GMT

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने मंगलवार (7 मई) को एक चौंकाने वाला फैसला लिया। उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद और उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी से हटाने का ऐलान किया था। मायावती ने एक्स पोस्ट पर आकाश आनंद में परिपक्वता की कमी का हवाला देते हुए पार्टी की अहम जिम्मेदारियों से बेदखल कर दिया था। दरअसल, आकाश ने सीतापुर में एक भड़काऊ भाषण दिया था जिसके बाद बसपा प्रमुख ने उनके खिलाफ यह कड़ा फैसला लिया।

अब इस पूरे मामले पर आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। बसपा नेता ने आज गुरुवार को एक्स पोस्ट में मायावती की जमकर तारीफ करते हुए लिखा, 'आपका आदेश सिर माथे पे।' उन्होंने भीम मिशन के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहने की बात कही है।

'आपका आदेश सिर माथे पे'

बसपा के पूर्व नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा। पार्टी की अहम जिम्मेदारियों से हटाए जाने के बाद आकाश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में मायावती की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनीतिक ताकत मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे। भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा। जय भीम जय भारत।"

भड़काऊ भाषण के बाद पद से हटाए गए आकाश

आकाश आनंद के खिलाफ मंगलवार (7 मई) को एक्शन लेते हुए मायावती ने उनमें परिपक्वता की कमी बताई थी। दरअसल, आकाश आनंद ने सीतापुर में एक जनसभा के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था जिसकी वजह से उन्हें पार्टी की अहम जिम्मेदारियों से हाथ धोना पड़ा। आकाश आनंद ने सीतापुर में जनसभा को संबोधित करने के दौरान भाजपा नेताओं की तुलना आतंकवादियों से कर दी थी। यही नहीं उन्होंने भाजपा नेताओं को जूतों से मारने की भी बात कही थी।

Tags:    

Similar News