राज्यसभा से निलंबित हुए 'आप' सांसद राघव चड्ढा, कथित फर्जी सिग्नेचर मामले में एक्शन
- राघव चड्ढा पर गिरी गाज
- उच्च सदन से हुए निलंबित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा से आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा निलंबित हुए। ये कार्रवाई राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बिल पर फर्जी दस्तखत करवाने के मामले में लिया है। राघव प्रिविलेज कमेटी की रिपोर्ट आने तक निलंबित रहेंगे। आप के ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले से ही राज्यसभा से निलंबित हैं।
सभापति ने निलंबित राघव को निलंबित करते हुए कहा, "मुझे इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजना फायदेमंद लगता है। 24 जुलाई 2023 का निलंबन आदेश वर्तमान सत्र से आगे भी जारी रह सकता है जब तक कि परिषद को विशेषाधिकार समिति की सिफारिश का लाभ नहीं मिल जाता।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2023
'लोकतंत्र को आजाद करो मोदी सरकार'
सांसद राघव चड्ढा के निलंबन पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जबरदस्त निशाना साधा है। अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से आप ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी सरकार, "लोकतंत्र को आजाद करो" मोदी सरकार अंसवैधानिक बिल लाकर सुप्रीम कोर्ट से लेकर चुनाव आयोग तक को बंधक बनाने में लगी है। इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले सांसदों को निलबिंत किया जा रहा है। लोकतंत्र को आजाद कराने और संविधान को बचाने के लिए पूरा INDIA एकजुट होकर तानाशाह सरकार से लड़ेगा।'
— AAP (@AamAadmiParty) August 11, 2023