मोदी 3.0: पहले बताया 'मेहनती', अब कहा 'बच्चा', कैलाश विजयवर्गीय का राहुल गांधी पर तंज, बोले - 'लोकसभा में हंसी का माहौल रहेगा'

  • राहुल गांधी पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज
  • बच्चा बताकर बोले - लोकसभा में हंसी का माहौल रहेगा
  • सीडब्ल्यूसी में राहुल को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने का प्रस्ताव पारित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-08 17:29 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने राहुल को बच्चा बताते हुए कहा है कि उनके आने से लोकसभा में हंसी का माहौल रहेगा। दरअसल, शनिवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया। इसे लेकर जब पत्रकारों ने कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'बच्चा है.. लोगों को लोकसभा में बैठने का उत्साह रहेगा कि पता नहीं कब क्या बोलेंगे? कब हंसी का माहौल रहेगा'।

तीन दिन पहले की थी तारीफ

अपने इस बयान के तीन दिन पहले विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वो राहुल गांधी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो में लोकसभा चुनाव नतीजों पर बात करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, 'जनता का जो जनादेश हो उसे स्वीकार करना चाहिए। राहुल जी ने भी कितनी मेहनत की है। पैदल चले बेचारे। गांव-गांव दौड़ लगाई। जिम-विम की उन्होंने। थोड़ा बहुत अगर उनका भी बढ़ गया। प्रतिपक्ष भी अच्छा मजबूत होना चाहिए, हमारा मानना है।'

बता दें कि आज हुए दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया। जिस पर राहुल ने कहा कि उन्हें इस जिम्मेदारी को ग्रहण करने से पहले सोचने का समय चाहिए।

इसके बाद दिल्ली के पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी ने अपना नेता चुना गया। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा, "सोनिया गांधी को सर्वसम्मिति से कांग्रेस संसदीय दल चेयरपर्सन के रूप में चुना गया है और उन्होंने इस पद को स्वीकार कर लिया है। विपक्ष के नेता को लेकर राहुल गांधी बताएंगे। आज की बैठक संसदीय दल चेयरपर्सन को लेकर थी।"

Similar News