औरंगजेब पर बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी आमने-सामने, फडणवीस के 'औलाद' वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार

  • औरंगजेब के समर्थन वाले पोस्ट पर बीजेपी और औवेसी आमने-सामने
  • महाराष्ट्र के कुछ जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हुई- देवेंद्र फडणवीस
  • औवेसी ने पूछा- गोडसे और आप्टे की औलाद कौन?

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-09 05:04 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगजेब के समर्थन में किए गए पोस्ट पर जबरदस्त तरीके से सियासत हो रही है। बीजेपी जहां इस पूरे मामले पर अपनी पैनी नजर बनाई हुई है। वहीं इस पूरे मसले पर राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने औरंगजेब के समर्थन में किए गए पोस्ट पर कहा था कि जिसने भी यह किया है उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि फिर से ऐसा करने की हिम्मत कोई न करे। इसके अलावा प्रदेश के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीते बुधवार को कहा था कि, कुछ जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हो गई हैं जिन्हें ठीक करने के लिए सरकार हर तरह का प्रयास कर रही है। अब इसी मामले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। उन्होंने गृहमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए पूछा है 'गोडसे और आप्टे की औलाद कौन है?' वहीं ओवैसी के इस सवाल पर सियासत होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि, जिस दिन से कोल्हापुर की घटना सामने आई है। तब से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। औरंगजेब के समर्थन में एक पोस्ट ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दिया है। लेकिन जिले की पुलिस और प्रशासन की सूझबूझ से बड़ा हिंसा होने से बच गया लेकिन इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि, जिले में सुरक्षा को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दिए गए थे। हालात सामान्य होने पर इसे बहाल कर दिया जाएगा।

औवेसी ने क्या कहा?

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, "महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा "औरंगजेब के औलाद"। मैं नहीं जानता था कि आप (देवेंद्र फडणवीस) इतने विशेषज्ञ हैं। तो फिर बताओ गोडसे और आप्टे की औलाद कौन है?"

कुछ जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हुई हैं- फडणवीस

दरअसल, नागपुर में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि, "महाराष्ट्र के कुछ जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हुई हैं। वे औरंगजेब की फोटो दिखाते, रखते और स्टेटस लगाते हैं। इस कारण समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है। सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं। इसका असली मालिक कौन है वह हम ढूंढेंगे। परिस्थिति नियंत्रण में है। लोगों से अपील है कि वे कानून अपने हाथ में न लें।"

क्या है मामला?

बीते मंगलवार को कोल्हापुर में कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब के समर्थन में पोस्ट किया था। जिसको देखते हुए अगले दिन ही भारी संख्या में लोगों ने इसका विरोध किया था। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की थी। प्रदर्शन इतना बड़ा रहा कि पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा। जिसके बाद चारों ओर भगदड़ मच गई थी। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।

इस पूरे मामले पर जिले के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने कहा था कि, कुछ संगठनों ने कोल्हापुर बंद का आह्वान किया था और इन संगठनों के सदस्य बुधवार को शिवाजी चौक पर एकत्र हुए। उनका प्रदर्शन समाप्त होने के बाद, भीड़ तितर-बितर होने लगी, लेकिन कुछ उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे पुलिस को मजबूर होकर बल प्रयोग करना पड़ा। बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जबकि आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Tags:    

Similar News