कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद मेघा परमार ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी से मुक्त

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-11 08:02 GMT
Megha Parmar join congress
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की पर्वतारोही मेघा परमार को सियासत में कदम रखना महंगा पड़ गया। उन्होंने दो दिन पहले कांग्रेस की सदस्यता ली थी और महिला बाल विकास विभाग ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है।

छिंदवाड़ा से परासिया में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में नारी सम्मान योजना की शुरूआत की गई और इसी मौके पर पर्वतारोही मेघा परमार ने कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ली। वे राज्य के महिला बाल विकास विभाग की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की ब्रांड एंबेसडर थी।

कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद उन्हें महिला बाल विकास विभाग ने ब्रांड एंबेस्डर के दायित्व से मुक्त कर दिया है। राज्य सरकार के महिला बाल विकास विभाग द्वारा लिए गए फैसले पर तंज कसते हुए कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख केके मिश्रा ने कहा है, देश का मान बढ़ाने वाली पर्वतारोही और शिवराज सिंह चौहान के ही गृह जिले की लाडली बहन मेघा परमार को सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर के सम्मान से मुक्त किया है। उनका गुनाह है कि उन्होंने कमलनाथ के नेतृत्व में नौ मई को कांग्रेस ज्वाइन की थी, यह घटिया सोच है?


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News