बॉलीवुड: 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' को 13 साल पूरे , अभय देओल ने जोया व फरहान से पार्ट 2 के बारे में पूछा

एक्‍टर अभय देओल अपनी प्रतिष्ठित फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के 13 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-15 12:48 GMT

मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)। एक्‍टर अभय देओल अपनी प्रतिष्ठित फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के 13 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।

सोमवार को सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अभय देओल ने फिल्‍म की कुछ तस्‍वीरें शेयर की।

फोटो में एक्‍टर को अपने साथी कलाकारों और क्रू के साथ अपने समय का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है।

अभय ने कैप्शन में लिखा: "जोया अख्तर, फिल्‍म को 13 साल हो गए हैं। पार्ट 2 लिखने में और कितना समय लगेगा?

2011 में रिलीज हुई ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ को भारत की सबसे बेहतरीन रोड ट्रिप फिल्‍मों में से एक माना जाता है।

इस फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्‍तर, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन जैसे कलाकारों ने काम किया था। इस फिल्‍म को स्पेन, भारत, मिस्र और यूके जैसी जगहों पर फिल्‍माया गया था।

फिल्म में निजी संघर्षों को रोमांचकारी खेलों के रोमांच के साथ बेहतरीन तरीके से मिश्रित किया गया है। इसमें बचपन के तीन दोस्त कबीर (अभय देओल द्वारा अभिनीत) की शादी से पहले स्पेन में एक रोड ट्रिप पर निकलते हैं।

‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जोया अख्तर की ‘लक बाय चांस’ के बाद दूसरी निर्देशित फिल्म भी है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने इसका निर्माण किया है।

फिल्‍म में दिखाया गया है क‍ि कबीर दीवान (अभय देओल), अपने पिता की कंस्ट्रक्शन कंपनी में आर्किटेक्ट है। वह अपनी गर्लफ्रेंड नताशा अरोड़ा (कल्कि कोचलिन) से सगाई कर लेता है। इसके बाद वह अपने बचपन के दोस्‍तों के साथ बैचलर पार्टी करने की योजना बनाता है। इसमें ऋतिक रोशन, अर्जुन सलूजा, फरहान अख्तर व इमरान कुरैशी भूमिका निभा रहे हैं। वे इस रोड ट्रिप में बेहद आनंद लेते हैं।

-आईएएनएस

एमकेएस/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News