राजनीति: विहिप ने किया जेएनयू में 'हिंदू राष्ट्र और राम राज्य से आजादी' के नारे लगने का दावा, कार्रवाई की मांग

दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एक बार फिर से 'आजादी-आजादी' के नारे को लेकर चर्चा में है। विश्व हिंदू परिषद ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि जेएनयू में 'हिंदू राष्ट्र और राम राज्य से आजादी' के नारे लगाकर एक बार फिर से विश्वविद्यालय को बदनाम करने की कोशिश की गई है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-24 10:08 GMT

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एक बार फिर से 'आजादी-आजादी' के नारे को लेकर चर्चा में है। विश्व हिंदू परिषद ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि जेएनयू में 'हिंदू राष्ट्र और राम राज्य से आजादी' के नारे लगाकर एक बार फिर से विश्वविद्यालय को बदनाम करने की कोशिश की गई है।

विहिप ने जेएनयू विश्वविद्यालय के प्रशासन और दिल्ली पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आईएएनएस से बात करते हुए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि ऐसे देश विरोधी और समाज कंटक अगर विद्यार्थी हैं तो इनको विश्वविद्यालय से तुंरत निष्कासित करना चाहिए और ऐसी मानिसकता को विश्वविद्यालय के परिसर से समूल नाश करने की योजना बनानी चाहिए। ये विद्यार्थी नहीं हो सकते, ये भारत विरोधी विदेशी षड्यंत्र का एक हिस्सा हैं जिसका पर्दाफाश करना बहुत जरूरी है।

विहिप राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिल्ली पुलिस से भी कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसे लेकर दिल्ली पुलिस को कठोर से कदम उठाने चाहिए।

इससे पहले विनोद बंसल ने नारेबाजी का एक वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर यह दावा भी किया कि, "देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कम्यूजिहादी 'आजादी-आजादी' के नारे लगा कर उसे एक बार फिर बदनाम करने की कोशिश हुई। यहां एक कथित प्रदर्शन के दौरान देश विरोधियों ने 'हिंदू राष्ट्र से आजादी और रामराज्य से आजादी' के नारे लगाए हैं। आशा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन व दिल्ली पुलिस इनको और इनकी मानसिकता को सुधार कर बताएगा कि इससे आजादी प्राप्त कर आप जो भारत को अफगानिस्तान, सीरिया व बांग्लादेश बनाने का दिवास्वप्न देख रहे हैं, वह कभी पूरा नहीं होगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News