राष्ट्रीय: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूजी नीट परीक्षा परिणाम दोबारा जारी
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दोबारा यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के परिणाम अपलोड किए हैं।
नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दोबारा यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के परिणाम अपलोड किए हैं।
परीक्षा के परिणाम शहर और केंद्र के अनुसार अलग-अलग घोषित किए गए हैं। इसमें छात्रों की पहचान गुप्त रखी गई है। परीक्षा के नतीजे ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर देखा जा सकता है।
यूजी नीट परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद अब जल्द ही काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों की रैंक के अनुसार उन्हें तय काउंसलिंग सेंटर पर पहुंच कर अपना दाखिला कराना होगा। काउंसलिंग की प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थी डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक प्रवेश पाठ्यक्रमों में हिस्सा ले सकेंगे।
बता दें कि इस साल नीट यूजी परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। इसमें 2,40,6079 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से 2,33,3297 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। इसके बाद एनटीए से जारी पहले परीक्षा परिणाम में 1,31,6268 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।
बाद में इसमें धांधली का मामला सामने आया जिस पर देश भर में हंगामा मचा। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और इसके रिजल्ट को दोबारा घोषित करने की याचिकाएं डाली गई थी। जिसके बाद एनटीए ने फिर से परीक्षा के परिणाम शनिवार 20 जुलाई को घोषित कर दिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|