समाज: जम्मू-कश्मीर के टंगमर्ग में तिरंगा रैली, स्कूली बच्चों सहित पुलिस और एटीवी राइडर्स ने लिया हिस्सा
जम्मू-कश्मीर के टंगमर्ग में बुधवार को तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूली बच्चे, जेके पुलिस और एटीवी राइडर्स शामिल हुए।
श्रीनगर, 7 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के टंगमर्ग में बुधवार को तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूली बच्चे, जेके पुलिस और एटीवी राइडर्स शामिल हुए।
टंगमर्ग के टीसीपी से शुरू होकर चंदिलोरा के मुख्य बाजार तक यह तिरंगा रैली पहुंची। टंगमर्ग के प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में यह रैली निकाली गई। रैली में भाग लेने वाले सभी लोगों में देशभक्ति का जज्बा देखा गया। टंगमार्ग प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना को जगाना और आजादी के महत्व को समझाना है।
बता दें कि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय ध्वज को त्याग, निष्ठा और शांति का प्रतीक बताते हुए देश के सभी सभी लोगों से 'हर घर तिरंगा' अभियान में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 'हर घर तिरंगा' अभियान पिछले 2 वर्षों में जन-जन का अभियान बन गया है और यह अभियान आजादी के नायकों को याद करने, राष्ट्र प्रथम का संकल्प लेने और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने का माध्यम है।
उन्होंने देशवासियों से अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील करते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, "हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा त्याग, निष्ठा व शांति का प्रतीक है। 'हर घर तिरंगा' अभियान आजादी के नायकों को याद करने, राष्ट्रप्रथम का संकल्प लेने और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने का माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर यह अभियान बीते 2 वर्षों से जन-जन का अभियान बन गया है। आगामी 9 से 15 अगस्त तक आप भी अपने घरों में तिरंगा फहराकर 'हर घर तिरंगा डॉट कॉम' पर अपनी सेल्फी अपलोड करें।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी देश भर में 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|