राजनीति: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला स्वीकार्य नहीं सुनील कुमार मोहंती

बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक सुनील कुमार मोहंती ने बुधवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-27 07:22 GMT

भुवनेश्वर, 27 नवंबर (आईएएनएस)। बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक सुनील कुमार मोहंती ने बुधवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की।

उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में इस तरह से हिंदुओं पर हमला अस्वीकार्य है। हिंदुओं पर इस तरह का हमला नहीं होना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे देश में हर धर्म के लोग बसते हैं और भारत को गर्व है कि यहां पर विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं। लेकिन, मौजूदा समय में जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं मुझे लगता है कि इसकी जांच होनी चाहिए। इस पर व्यापक चर्चा की आवश्यकता है।”

उन्होंने कहा, “विपक्षी दल हिंदुओं पर हो रहे हमले के विषय को बहुत गंभीरता से लेगा। हम हिंदुओं पर हो रहे इस तरह के हमले को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। यह एक गंभीर विषय है। हम इस चर्चा करने से बच नहीं सकते हैं।”

बता दें, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हिंदुओ के कई धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया जा चुका है। अब तक बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रमुख मंदिर लोकनाथ मंदिर, मनसा माता मंदिर और काली माता मंदिर पर हमला किया जा चुका है।

इस बीच सोमवार को इस्कॉन के संत चिन्मय दास कृष्ण दास ब्रह्मचारी को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। दास को सोमवार शाम 4:30 बजे हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) द्वारा हिरासत में लिया गया था।

भारत ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और बाद में उन्हें जमानत न दिए जाने पर 'गहरी चिंता' व्यक्त की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News