- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- जिला स्तरीय युवा महोत्सव में नजर...
Gondia News: जिला स्तरीय युवा महोत्सव में नजर आएगी संस्कृति की झलक
- 2 दिसंबर से होगा शुरू, होंगे विविध
- कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष के युवक-युवतियां हिस्सा ले सकते हैं
- युवाओं में छिपे सुप्त गुणों को प्रोत्साहन देने उपक्रम
Gondia News क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय व जिला क्रीड़ा परिषद गोंदिया, नेहरू युवा केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 2 दिसंबर से बुद्धिस्ट समाज संघ, संस्थागार, जिला क्रीड़ा संकुल समीप गोंदिया में किया गया है।
इस महोत्सव अंतर्गत युवाओं का सर्वांगीण विकास करना, संस्कृति व परंपरा का जतन करना, युवाओं में छिपे सुप्त गुणों को प्रोत्साहन देना, राष्ट्रीय एकात्मता बढ़ाने के साथ ही महाराष्ट्र राज्य के लिए विज्ञान एवं तंत्रज्ञान के नवसंकल्पना पर विविध उपक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें विज्ञान व तंत्रज्ञान नवसंकल्पना आधारित प्रदर्शन, समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत, कथालेखन, चित्रकला स्पर्धा, वक्तृत्व स्पर्धा, कविता, यूथ आयकॉन का समावेश रहेगा।
उक्त स्पर्धाओं में गोंदिया जिले के संगीत महाविद्यालय, वरिष्ठ व कनिष्ठ महाविद्यालय, समाजकार्य महाविद्यालय, महिला मंडल, सांस्कृतिक मंडल, जिले के इंजीनियरींग महाविद्यालय, चिकित्सा महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आदि के 15 से 29 वर्ष आयु समूह के युवक-युवतियां हिस्सा ले पाएंगे। प्रावीण्य धारकों को नगद पारितोषिक शासन की ओर से अनुदान प्राप्त होते ही दिया जाएगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी व पंजीयन के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय, जिला क्रीड़ा संकुल गोंदिया से संपर्क किया जा सकता है।
साथ ही नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी श्रृति डोंगरे, जयश्री भांडारकर, क्रीड़ा अधिकारी ए.बी. मरस्कोल्हे, क्रीड़ा मार्गदर्शक अविनाश निंबार्ते, आकाश भगत से भी जानकारी ली जा सकती है। जिले के अधिक से अधिक युवाओं को इस महोत्सव में शामिल होने का आव्हान जिला क्रीड़ा अधिकारी नंदा खुरपुड़े ने किया है।
Created On :   27 Nov 2024 3:27 PM IST