किताबें: सुभद्रा कुमारी चौहान लीक से हटकर बनाई पहचान, कलम ने किया तलवार का काम; स्वतंत्रता आंदोलन में भी दिया अहम योगदान
'खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झांसी वाली रानी थी' लक्ष्मीबाई के व्यक्तित्व को साक्षात पाठकों के सामने रच देने का हौसला किसी ने दिखाया तो वो उस कवयित्री ने जिनका नाम था सुभद्रा कुमारी चौहान। इस रचनाकार की कलम ने 'मनु' की तलवार सरीखा काम किया। अपने जीवन में भी सुभद्रा ऐसी ही रहीं। लीक से हटकर काम किया और भारतवासियों के मानस पटल पर छा गईं।
नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। 'खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झांसी वाली रानी थी' लक्ष्मीबाई के व्यक्तित्व को साक्षात पाठकों के सामने रच देने का हौसला किसी ने दिखाया तो वो उस कवयित्री ने जिनका नाम था सुभद्रा कुमारी चौहान। इस रचनाकार की कलम ने 'मनु' की तलवार सरीखा काम किया। अपने जीवन में भी सुभद्रा ऐसी ही रहीं। लीक से हटकर काम किया और भारतवासियों के मानस पटल पर छा गईं।
16 अगस्त को उनकी जयंती है। सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म 16 अगस्त 1904 को इलाहाबाद के निहालपुर में हुआ था। उनके पिता रामनाथ सिंह इलाहाबाद में ज़मींदार थे। उस दौर में भी पिता, सुभद्रा कुमारी की पढ़ाई को लेकर जागरूक थे। उन्हें स्कूल भेजा। पिता का साथ मिला तो पूत के पांव पालने में दिखने लगे। प्रतिभा को नए पंख मिले और सुभद्रा ने नन्हीं सी उम्र में ही कविता वाचन शुरू कर दिया।
कविता लेखन भी शुरू किया। इनकी पहली कविता तब प्रकाशित हुई जब मात्र 9 साल की थीं। बालिका सुभद्रा ने एक नीम के पेड़ पर ही इसे रच डाला था। बाद के समय में तो उन्होंने बहुत कुछ ऐसा लिखा जो पीढ़ियों को गर्व की अनूभुति कराता है। तीन कहानी संग्रहों की भी चर्चा होती है। इन कहानी संग्रहों में बिखरे मोती, उन्मादिनी और सीधे साधे चित्र शामिल हैं। कविता संग्रह में मुकुल, त्रिधारा आदि शामिल हैं।
रचनाओं के साथ ही सुभद्रा ने अपने जीवन में भी साहस और मातृभूमि के प्रति समर्पण का भाव दिखाया। ओजस्वी कवयित्री ने आजादी के आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 1920 के दशक में गांधी जी असहयोग आंदोलन में भी शामिल हुईं। गुलामी के दौर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजों से लोहा लिया।
वीर रस की कालजयी रचना लिखने वाली रचयिता ने देश की तमाम महिलाओं के बीच जाकर स्वदेशी अपनाओ की अलख भी जगाई। उन्हें आजाद भारत के लिए लड़ने की सीख भी दी। गृहस्थी को संभालते हुए साहित्य और समाज की सेवा करती रहीं। सुभद्रा का विवाह मध्य प्रदेश के रहने वाले लक्ष्मण सिंह के साथ हुआ था। लक्ष्मण एक नाटककार थे। उन्होंने अपनी पत्नी सुभद्रा की प्रतिभा को बखूबी पहचाना और उन्हें आगे बढ़ाने में सदैव सहयोग दिया। दोनों ने मिलकर स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी।
15 फरवरी, 1948 को आजादी के बाद कांग्रेस के अधिवेशन से आते वक्त उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में उनका निधन हो गया। और इस तरह भारत ने अपनी प्रखर रचनाकार को खो दिया। उस समय वो मात्र 44 साल की थीं। अपनी मृत्यु के बारे में अक्सर कहा करती थीं कि "मेरे मन में तो मरने के बाद भी धरती छोड़ने की कल्पना नहीं है । मैं चाहती हूँ, मेरी एक समाधि हो, जिस पर चारों ओर नित्य लोगों का मेला लगता रहे, बच्चे खेलते रहें, स्त्रियां गाती रहें ओर कोलाहल होता रहे।"
-- आइएएनएस
पीएसएम/केआर
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|