बॉलीवुड: 'शिव शक्ति' के एक्टर्स ने महा शिवरात्रि के साथ आने वाले महिला दिवस पर की बात
शो 'शिव शक्ति-तप त्याग तांडव' के मुख्य एक्टर राम यशवर्धन और सुभा राजपूत ने महा शिवरात्रि के साथ आने वाले महिला दिवस पर हमारे जीवन में महिलाओं के मूल्य पर बात की।
मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)। शो 'शिव शक्ति-तप त्याग तांडव' के मुख्य एक्टर राम यशवर्धन और सुभा राजपूत ने महा शिवरात्रि के साथ आने वाले महिला दिवस पर हमारे जीवन में महिलाओं के मूल्य पर बात की।
शो में भगवान शिव की भूमिका निभा रहे राम यशवर्धन ने कहा, "अर्धनारीश्वर भगवान शिव के सबसे शक्तिशाली अवतारों में से एक है, जो अपनी पत्नी पार्वती के साथ विलीन हो जाते हैं, जिससे एक ऐसा रूप बनता है जो आधा पुरुष और आधा महिला था। यह ब्रह्मांड के पुरुष और महिला पहलुओं के बीच समानता को रिप्रेजेंट करता है। सबसे महान देवता भगवान शिव जानते हैं कि वह अपनी अर्धांगिनी, शक्ति के बिना अधूरे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, ''इस शुभ दिन पर जब हम महा शिवरात्रि और महिला दिवस मनाते हैं तब मुझे हमारे प्रेम के परिश्रम का लोगों पर गहरा प्रभाव याद आता है। मुझे आशा है कि वे उस मूल्य को समझते हैं जो महिलाएं हमारे जीवन में लाती हैं।''
शो में देवी शक्ति की भूमिका निभाने वाली सुभा रातपूत ने कहा, "महाशिवरात्रि और महिला दिवस को एक साथ मनाने का संयोग भगवान शिव के सबसे शक्तिशाली रूपों में से एक 'अर्धनारीश्वर' का प्रतीक है।"
उन्होंने आगे कहा, "यह ब्रह्मांड पुरुष और स्त्री ऊर्जा के संयोग को रिप्रेजेंट करता है और दिखाता है कि कैसे शक्ति शिव से अविभाज्य है। मुझे उम्मीद है कि हमारा शो दर्शकों को हमेशा की तरह वही ज्ञान देता रहेगा।"
बता दें कि यह शो कलर्स पर प्रसारित होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|