राजनीति: छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा में 10 जुलाई को मतदान

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। यहां 10 जुलाई को मतदान होगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-10 08:40 GMT

भोपाल, 10 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। यहां 10 जुलाई को मतदान होगा।

यह सीट कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के भाजपा में शामिल होने और सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई है। चुनाव आयोग से जारी कार्यक्रम के मुताबिक अन्य राज्यों के साथ अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर मतदान 10 जुलाई को होगा।

तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 14 जून को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 21 जून तक नामांकन भरे जाएंगे और नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी। 26 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे, मतगणना 13 जुलाई को होगी।

राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान तीन विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। इनमें से कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत और बीना से विधायक निर्मला सप्रे भी कांग्रेस छोड़ चुकी हैं। दोनों ने अभी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री और बुधनी से विधायक शिवराज सिंह चौहान विदिशा से सांसद निर्वाचित होने के बाद केंद्रीय मंत्री बन चुके हैं। आने वाले दिनों में शिवराज सिंह चौहान भी अपने विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News