छिंदवाड़ा में पेट्रोल पंप से भाग रहे बदमाश ने बोलेरो से एएसआई को रौंदा, मौत

छिंदवाड़ा, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पेट्रोल पंप से बगैर पैसे दिए भाग रहे बदमाश ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पर बोलेरो चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल एएसआई नरेश शर्मा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-18 13:05 GMT

छिंदवाड़ा, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पेट्रोल पंप से बगैर पैसे दिए भाग रहे बदमाश ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पर बोलेरो चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल एएसआई नरेश शर्मा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह छिंदवाड़़ा के परासिया के एक पेट्रोल पंप से बोलेरो वाहन में चालक ने डीजल भरवाया और बगैर पैसे दिए भाग खड़ा हुआ। भागते समय उसने पेट्रोल पंप पर भी कई लोगों को टक्कर मारी, जिससे उन्हें चोटें आई।

बोलेरो चालक को पकड़ने के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष से थानों को खबर की गई। माहुलझिर थाने को भी डायल 100 से बोलेरो चालक को पकड़ने की सूचना मिली, इस पर वहां पदस्थ एएसआई नरेश शर्मा ने बैरिकेड्स लगाए और वहां से गुजर रहे वाहनों को रोकने की कोशिश की, वे स्वयं चेक पोस्ट पर थे।

इसी दौरान बोलेरो उन्हें दिखा तो उन्होंने रोकने की कोशिश की। चालक ने वाहन को रोकने की बजाय स्पीड और बढ़ा दी और एएसआई शर्मा को रौंदते हुए भाग गया। बाद में पुलिस बल ने बोलेरो का पीछा किया और लगभग 60 किलोमीटर बाद आरोपी को पकड़ लिया।

दूसरी ओर शर्मा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक लोकजीत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वाहन चालक के नशे में होने की बात सामने आ रही है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News